वरिष्ठ IPS अधिकारी नरेश कुमार दिल्ली के मुख्य सचिव नियुक्त
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नरेश कुमार को दिल्ली का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। गृह मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी एक आदेश में यह जानकारी मिली।
11:58 PM Apr 19, 2022 IST | Shera Rajput
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नरेश कुमार को दिल्ली का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। गृह मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी एक आदेश में यह जानकारी मिली।
Advertisement
कुमार एजीएमयूटी कैडर के 1987 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं। कुमार का अरुणाचल प्रदेश से दिल्ली तबादला किया गया है। अब तक वह अरुणाचल प्रदेश के मुख्य सचिव का पदभार संभाल रहे थे।
आदेश में कहा गया, ”आईएएस (एजीएमयूटी:1987) विजय देव के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के बाद आईएएस (एजीएमयूटी:1987) नरेश कुमार को 21 अप्रैल 2022 या पदभार संभालने की तिथि से, दोनों में से जो पहले हो, दिल्ली का मुख्य सचिव नियुक्त किया जाता है।”
पूर्व में दिल्ली में अपनी तैनाती के दौरान कुमार नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के अध्यक्ष और दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के प्रबंध निदेशक का पद संभाल चुके हैं।
Advertisement
Advertisement