
गृहमंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत शीर्ष मंत्रियों ने क्षेत्रीय विस्तृत आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) के प्रस्तावित मुक्त व्यापार संधि पर चर्चा करने के लिये शुक्रवार को एक अहम बैठक की। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
इस बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर, उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी भी शामिल रहे।
यह बैठक अहम हो जाती है क्योंकि आरसीईपी के 16 भागीदार देश अगले सप्ताह बैंकाक में बैठक करने वाले हैं। सूत्रों के अनुसार, यह आरसीईपी की संभवत: आखिरी मंत्रिस्तरीय बैठक होगी।
आरसीईपी के भागीदार देश नवंबर तक बातचीत को पूरा करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।
इसके भागीदार देशों में 10 आसियान देशों ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमा, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम तथा उनके छह व्यापारिक भागीदार आस्ट्रेलिया, चीन, भारत, जापान, दक्षिण कोरिया और न्यूजीलैंड शामिल हैं।
इस बीच खुदरा कारोबारियों के संगठन कैट ने घरेलू पशुपालकों की सुरक्षा के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आरसीईपी से डेयरी उत्पादों को बाहर रखने की मांग की।