टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

अमृतसर खालसा कालेज के सामने नौजवान और युवती की सिर कटी लाशें मिलने से सनसनी

पंजाब के सरहदी जिले अमृतसर के शहरी इलाके में उस वक्त दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया, जब खालसा कॉलेज के सामने और पुलिस चौकी कबीर पार्क के नजदीक देर रात सडक़ के बीचो-बीच 2 सिरकटी लाशें मिली।

01:33 PM Aug 22, 2019 IST | Shera Rajput

पंजाब के सरहदी जिले अमृतसर के शहरी इलाके में उस वक्त दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया, जब खालसा कॉलेज के सामने और पुलिस चौकी कबीर पार्क के नजदीक देर रात सडक़ के बीचो-बीच 2 सिरकटी लाशें मिली।

लुधियाना-अमृतसर : पंजाब के सरहदी जिले अमृतसर के शहरी इलाके में उस वक्त दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया, जब खालसा कॉलेज के सामने और पुलिस चौकी कबीर पार्क के नजदीक देर रात सडक़ के बीचो-बीच 2 सिरकटी लाशें मिली। वही एक अन्य नौजवान गंभीर जख्मी हुआ है। 
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर में देर रात सामने आई इस घटना में प्राप्त हुए शव युवक और युवती के थे और  दोनों के सिर धड़ से अलग थे। इलाके में हुई इस घटना के दौरान दोनों की उम्र 28 से 30 साल के बीच थी। 
पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही लाशों को अपने कबजे में लेकर कार्यवाही करते हुए टुकड़ों में बंटी लाशों को सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। प्रमुख अधिकारियों के मुताबिक घटना के इर्दगिर्द पड़ते बाजार और रिहायशी में स्थित चौक-चौराहों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। फिलहाल पुलिस के हाथ खाली है। 
आशंका जताई जा रही है कि किसी दुर्घटना के दौरान यह हादसा हुआ है क्योंकि हादसे के नजदीक टूटी-फूटी हालत में सडक़ पर एक एक्टिवा भी पड़ी थी।  
वही लोगों का कहना है कि दोनों युवक-युवती की हत्याएं कर शवों को सडक़ पर फेंक दिया है।  लोगों को आशंका है कि यह मामला ऑनर किलिंग का भी हो सकता है। फिलहाल दोनों शवों की पहचान नहीं हो पाई है। शवों से करीब 15 फीट दूरी पर पुलिस को एक स्कूटी मिली है, लेकिन उसमें भी कोई दस्तावेज नहीं मिला। 
मजीठा रोड थाना प्रभारी सुखजिंदर सिंह ने बताया कि घटना के बारे में आला अधिकारियों और आसपास के जिलों की पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है। खालसा कॉलेज के आसपास की इमारतों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। 
हत्यारों ने दोनों की हत्या करने से पहले उनके सभी दस्तावेज भी निकाल लिए, ताकि उनकी पहचान न हो सके। पुलिस ने दोनों की पहचान के लिए खालसा स्कूल और आसपास की कॉलोनियों में रहने वाले लोगों से पूछताछ की, लेकिन दोनों को कोई नहीं पहचानता था।
एसीपी देवदत शर्मा ने यह भी आशंका जताई कि दोनों की मौत सडक़ हादसे में हुई हो सकती है। किसी तेज रफ्तार वाहन की टक्कर के बाद दोनों सडक़ किनारे रेलिंग से टकराए होंगे, जिससे उनकी गर्दन कट गई। फिलहाल पुलिस सभी एंगल पर जांच कर रही है।
पुलिस को लडक़े की जेब से एक फोटो मिली है, लेकिन यह फोटो किसकी है, यह पहचान नहीं हो पाई है। फोटो काफी पुरानी और खराब होने के कारण शव से पहचान करना मुश्किल है। एडीसीपी जगजीत सिंह वालिया के मुताबिक फोटो से युवक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
– सुनीलराय कामरेड
Advertisement
Advertisement
Next Article