सूटकेस में मिली लाश से रोहतक में सनसनी, कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की पहचान
सूटकेस में मिली लाश से रोहतक में सनसनी, कांग्रेस नेता की पहचान
हरियाणा के रोहतक से एक बड़ी सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां कांग्रेस की महिला नेता हिमानी नरवाल की हत्या कर दी गई है। उनकी लाश एक सूटकेस में मिली है, जो रोहतक के सांपला के पास सुबह में बंद अटैची में पाई गई थी। पुलिस ने शव को पहले लावारिस मानकर जांच शुरू की थी, लेकिन बाद में कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा ने शव की पहचान हिमानी नरवाल के रूप में की। इस घटना के बाद, कांग्रेस ने कानून-व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार को घेरा है, जबकि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
हिमानी नरवाल की हत्या पर हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंदर हुड्डा ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह घटना बेहद दुःखद और स्तब्ध करने वाली है। उन्होंने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी और परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं। भूपेंदर हुड्डा ने यह भी कहा कि यह घटना प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बदनुमा धब्बा है। उन्होंने मांग की कि इस हत्याकांड की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच हो और सरकार पीड़िता के परिवार को जल्द से जल्द न्याय व दोषियों को कठोरतम दंड दिलाए।