लोकसभा चुनाव की मतगणना शुरू होने के साथ सेंसेक्स और निफ्टी ने रिकार्ड स्तर से की कारोबार की शुरुआत
लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना के शुरूआती रुझानों में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को शानदार बढ़त मिल रही है और इसका असर सीधे सीधे स्टॉक एक्सचेंज के स्टॉक एक्सचेंज पर देखने को मिल रहा है।
04:29 AM May 23, 2019 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना के शुरूआती रुझानों में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को शानदार बढ़त मिल रही है और इसका असर सीधे सीधे स्टॉक एक्सचेंज पर देखने को मिल रहा है। आज सुबह शेयर बाजार 741.43 अंकों की तेजी के साथ 39,852.64 अंक पर खुला और लगातार बढ़ रहा है।
Advertisement
वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी ने भी जोरदार शुरुआत के साथ 212.70 अंक की जोरदार उछाल मारी और 11950.60 अंक पर कारोबार कर रहा है। बाजार पंडितों का मानना है कि आज सेंसेक्स 40,000 का स्तर और निफ्टी 12000 का स्तर पार कर जाएगा।
Advertisement
इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 140.41 अंक या 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,110.21 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 28.80 अंक या 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,737.90 अंक पर बंद हुआ था।
Advertisement

Join Channel