Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कारोबार सुगमता रैंकिंग में उछाल से सेंसेक्स 387 अंक चढ़, निफ्टी भी नये रिकार्ड स्तर पर

NULL

07:10 PM Nov 01, 2017 IST | Desk Team

NULL

मुंबई : विश्वबैंक की कारोबार सुगमता रिपोर्ट में भारत की रैंकिंग में सुधार की खबर से शेयर बाजारों में आज जोरदार तेजी आयी। इससे उत्साहित निवेशकों की लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 387 अंक उछलकर 33,600 अंक के नये रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी भी पहली बार कारोबार के दौरान 10,400 अंक से रूपर निकल गया।

विश्वबैंक की कल जारी रिपोर्ट के अनुसार कारोबार सुगमता के मामले में भारत 30 पायदान रूपर चढ़कर 100वें स्थान पर पहुंच गया।साथ ही आठ बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर सितंबर में 5.2 प्रतिशत रही जो छह महीने का उच्च स्तर है। इसके अलावा वैश्विक बाजार में तेजी से भी बाजार को बल मिला। कुछ और कंपनियों के उम्मीद से बेहतर विथीय परिणाम का भी बाजार पर सकारात्मक प्रभाव पड़। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 387.14 अंक या 1.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 33,600.27 अंक की रिकार्ड रूंचाई पर बंद हुआ। इससे पहले, 30 अक्तूबर को यह 33,266.16 अंक पर बंद हुआ था।

सेंसेक्स में कल 53.03 अंक की गिरावट दर्ज की गयी थी। इसी प्रकार, 50 शेयरों वाला नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी पहली बार कारोबार के दौरान 10,450 अंक को पार करता हुआ 10,451.65 पर पहुंच गया। हालांकि, बाद में इसमें गिरावट आयी और यह 105.20 अंक या 1.02 प्रतिशत की मजबूती के साथ 10,440.50 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले निफ्टी का रिकार्ड स्तर 10,363.65 अंक था। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य बाजार रणनीतिकार आनंद जेम्स ने कहा, विश्वबैंक की कारोबार सुगमता रिपोर्ट में रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार से बाजार को मजबूती मिली।।  रुपये में मजबूती से भी धारणा को बल मिला उन्होंने कहा, पीएमआई (परजेचिंग मैनेजर्स इंडेक्स) आंकड़ में नरमी से भी धारणा प्रभावित नहीं हुई बाजार तेजी से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1.08 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 145 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

ज्यादातर क्षेत्रवार सूचकांक लाभ में रहे। दूरसंचार, बैंक, जमीन-जायदाद, धातु, रोजर्मा के उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों तथा सार्वजनिक कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार में मजबूती आयी। इसके अलावा घरेलू संस्थागत निवेशकों के निवेश से भी धारणा को बल मिला। सेंसेक्स के शेयरों में भारती एयरटेल आठ प्रतिशत उछलकर सर्वाधिक लाभ में रही। हालांकि, कंपनी के एकीकृत शुद्ध लाभ में लगातार छठी तिमाही में गिरावट दर्ज की गयी। सितंबर तिमाही में इसमें 76.5 प्रतिशत की गिरावट आयी। जिन अन्य प्रमुख शेयरों में तेजी आयी, उसमें एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी लि। और एक्सिस बैंक शामिल है। एशिया तथा यूरोप के प्रमुख बाजारों में मजबूती का रूख रहा।

Advertisement
Advertisement
Next Article