टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Budget से पहले Sensex 40 हजार के करीब

आम बजट से पहले मजबूत निवेश धारण के दम पर घरेलू शेयर बाजारों में लगातार चौथे दिन तेजी रही और गुरुवार को ये तीन सप्ताह से ज्यादा के उच्चतम स्तर पर पहुँच गये। बीएसई का सेंसेक्स 0.17 प्रतिशत यानी 68.81 अंक चढ़कर 39,908.06 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 30 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की बढ़त में 11,946.75 अंक पर बंद हुआ।

04:15 PM Jul 04, 2019 IST | Shera Rajput

आम बजट से पहले मजबूत निवेश धारण के दम पर घरेलू शेयर बाजारों में लगातार चौथे दिन तेजी रही और गुरुवार को ये तीन सप्ताह से ज्यादा के उच्चतम स्तर पर पहुँच गये। बीएसई का सेंसेक्स 0.17 प्रतिशत यानी 68.81 अंक चढ़कर 39,908.06 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 30 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की बढ़त में 11,946.75 अंक पर बंद हुआ।

आम बजट से पहले मजबूत निवेश धारण के दम पर घरेलू शेयर बाजारों में लगातार चौथे दिन तेजी रही और गुरुवार को ये तीन सप्ताह से ज्यादा के उच्चतम स्तर पर पहुँच गये। बीएसई का सेंसेक्स 0.17 प्रतिशत यानी 68.81 अंक चढ़कर 39,908.06 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 30 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की बढ़त में 11,946.75 अंक पर बंद हुआ। 
बजट में उपभोग बढ़ने और निवेश के अनुकूल माहौल तैयार करने के उपायों की उम्मीद में शेयर बाजार में आज पूरे दिन तेजी रही। सेंसेक्स 68.81 अंक चढ़कर 39,917.65 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान बाजार में ज्यादा उतार-चढ़व नहीं देखा गया और सेंसेक्स का उच्चतम स्तर 39,979.10 अंक और निचला स्तर 39,858.33 अंक रहा। अंतत: यह गत दिवस के मुकाबले 68.81 अंक ऊपर 39,908.06 अंक पर रहा जो 11 जून के बाद का उच्चतम बंद स्तर है। सेंसेक्स की 30 में से 20 कंपनियों के शेयर हरे निशान में और शेष 10 के लाल निशान में रहे। 
संसद में आज पेश आर्थिक सर्वेक्षण में पिछले पाँच साल के मोदी सरकार के काम की तारीफ तो की गयी है, लेकिन भविष्य की नीतियों पर ज्यादा प्रकाश नहीं डाला गया है। इसलिए बाजार पर इसका कोई खास प्रभाव नहीं पड़। 
मझौली कंपनियाँ दबाव में रहीं जबकि छोटी कंपनियों में भी कुछ तेजी देखी गयी। बीएसई का मिडकैप 0.19 प्रतिशत फिसलकर 14,933.45 अंक पर आ गया जबकि स्मॉलकैप 0.12 फीसदी चढ़कर 14,337.04 अंक पर पहुँच गया। 
निफ्टी 12.05 अंक की बढ़त में 11,928.80 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसका दिवस का उच्चतम स्तर 11,969.25 अंक और निचला स्तर 11,923.65 अंक रहा। अंतत: यह गत दिवस की तुलना में 30 अंक ऊपर 11,946.75 अंक पर रहा। यह इसका भी 11 जून के बाद का उच्चतम स्तर है। निफ्टी की 31 कंपनियाँ बढ़त में और शेष 11 नुकसान में रहीं। 
बीएसई में कुल 2,619 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,245 बढ़त में और 1,201 गिरावट में रहे जबकि अन्य 173 कंपनियों के शेयर दिन भर के उतार-चढ़व के बाद अंतत: अपरिवर्तित रहे।
विदेशी बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। एशिया में जापान का निक्की 0.30 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.61 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ। वहीं, हांगकांग का हैंगसेंग 0.21 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.33 प्रतिशत टूट गया। यूरोप में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.12 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.03 प्रतिशत मजबूत हुआ। 
दूरसंचार समूह में सर्वाधिक 1.53 प्रतिशत की तेजी रही। रियलिटी, बुनियादी वस्तुओं, ऊर्जा, एफएमसीजी, वित्त, इंडस्ट्रियल्स, आईटी, टेक, ऑटो, बैंकिंग, तेल एवं गैस और बिजली समूहों के सूचकांक भी हरे निशान में रहे। टिकाऊ उपभोक्ता उत्पादों का सूचकांक 1.58 फीसदी और धातु समूह का 1.12 प्रतिशत लुढ़क गया। 
सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल ने सर्वाधिक 2.53 प्रतिशत का मुनाफा कमाया। टाटा मोटर्स के शेयर 1.76 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक के 1.61, कोटक महिंद्रा बैंक के 1.45, हीरो मोटोकॉर्प के 0.62, एशियन पेंट्स के 0.61, पावर ग्रिड के 0.60, ओएनजीसी के 0.54, बजाज फाइनेंस के 0.46, हिंदुस्तान यूनिलिवर के 0.41, आईटीसी के 0.36, इंफोसिस के 0.33, स्टेट बैंक के 0.31, एक्सिस बैंक के 0.29, महिंद्रा एंड महिंद्रा के 0.25, टीसीएस के 0.24, एचडीएफसी के 0.10, मारुति सुजुकी तथा बजाज ऑटो के 0.07 प्रतिशत और रिलायंस इंडस्ट्रीज के 0.06 प्रतिशत चढ़। 
येस बैंक ने सबसे ज्यादा 3.56 प्रतिशत, एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने 1.15, वेदांता ने 1.04, सनफार्मा ने 0.90, टाटा स्टील ने 0.43, एलएंडटी ने 0.39, एचडीएफसी बैंक ने 0.23, एनटीपीसी ने 0.21 और आईसीआईसीआई बैंक तथा टेक महिंद्रा ने 0.01 प्रतिशत का नुकसान उठाया।
Advertisement
Advertisement
Next Article