Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सेंसेक्स में तीसरे दिन गिरावट, निजी बैंकों पर पड़ी मार 

NULL

08:03 PM Feb 20, 2018 IST | Desk Team

NULL

मुंबई : निजी बैंकों के शेयरों में बिकवाली दबाव के चलते घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट आज लगातार तीसरे दिन भी जारी रही जहां बीएसई का सेंसेक्स लगभग 71 अंक और टूटकर बंद हुआ। बाजार पहले लाभ में चल रहा था पर निजी बैंकों के शेयरों में बिकवाली ने उसकी तेजी को सोख लिया। बाजार को आईटी कंपनियों के शेयरों ने कुछ हद तक संभाले रखा। निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, यस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक व एचडीएफसी बैंक के शेयर में 1.44 प्रतिशत तक की गिरावट आई। हालांकि प्रौद्योगिकी व धातु खंड के शेयरों में मजबूती ने इस गिरावट को थामा।

कारोबारियों का कहना है कि डालर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में गिरावट का भी बाजार पर नकारात्मक असर पड़ा। साफ्टवेयर उद्योग के संगठन नासकाम ने आशावादिता दिखाते हुए कहा है कि बाजार का रुख सकारात्मक है जिससे आईटी कंपनियों के लिए बेहतर कारोबार अवसर आने चाहिए। वहीं सार्वजनिक बैंकों के शेयरों में सुधार से भी बाजार को कुछ राहत मिलती नजर आई। जियोजित फिनांशल सर्विसेज के अनुसंधान प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘सौदे पूरे करने के लिए लिवाली से बाजार की शुरुआत सकारात्मक रही। लेकिन निजी बैंकों के शेयर दबाव में रहे। डालर में मजबूत के बीच आईटी शेयर चमक में रहे।’ इस बीच रेटिंग एजेंसी फिच ने पीएनबी की साख को घटाने वाली निगरानी में रखने की घोषणा की है। पीएनबी में 11,400 करोड़ रुपये का धोखाधड़ी मामला सामने आया है। बीएसई का तीस शेयर आधारित सेंसेक्स शुरुआती कारोबार के दौरान 186 अंक चढ़कर 33,960.95 अंक पर पहुंच गया लेकिन बाद की

बिकवाली से यह 33,657.89 अंक तक टूटा। यह अंतत: 71.01 अंक की गिरावट दिखाता हुआ 33,703.59 अंक पर बंद हुआ। बीते दो सत्रों में सेंसेक्स 522.81 अंक टूटा है। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 18 अंक टूटकर 10,360.40 अंक पर बंद हुआ। यह कारोबार के दौरान 10,429.35 और 10,347.65 अंक पर बंद हुआ। महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर बससे अधिक 2.48 प्रतिशत टूटा। एक्सिस बैंक के शेयर में 1.44 प्रतिशत की गिरावट आई। इसी तर कोटक बैंक, यस बैंक, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, एलएंडटी, एचडीएफसी, मारुति सुजुकी, आईटीसी व हिंदुस्तान यूनीलीवर का शेयर 1.09 प्रतिशत तक टूटा। इसके विपरीत कोल इंडिया, एसबीआई, ओएनजीसी, हीरो मोटोकार्प, टीसीएस, इन्फोसिस, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, विप्रो व एनटीपीसी का शेयर चढ़कर बंद हुआ।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

Advertisement
Advertisement
Next Article