W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

कमजोर संकेतों से सेंसेक्स 872 अंक गिरा, बाजार में हाहाकार

सेंसेक्स की भारी गिरावट से निवेशकों में चिंता

05:22 AM May 21, 2025 IST | IANS

सेंसेक्स की भारी गिरावट से निवेशकों में चिंता

कमजोर संकेतों से सेंसेक्स 872 अंक गिरा  बाजार में हाहाकार

भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को भारी गिरावट देखी गई, जिसमें सेंसेक्स 872 अंक और निफ्टी 261 अंक गिरा। जापान के बॉन्ड यील्ड में तेजी और वैश्विक बॉन्ड यील्ड में गिरावट ने बाजार पर नकारात्मक असर डाला। टाटा स्टील, इन्फोसिस और आईटीसी को छोड़कर सभी प्रमुख इंडेक्स में गिरावट दर्ज की गई।

बीएसई बेंचमार्क में केवल टाटा स्टील, इन्फोसिस और आईटीसी टॉप गेनर्स थे. बाजार में गिरावट की एक और वजह जापान सरकार के बॉन्ड यील्ड में तेजी आना है. 20 वर्ष के बॉन्ड की यील्ड साल 2000 के बाद सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. वहीं, 30 वर्ष के वर्ष के बॉन्ड की यील्ड रिकॉर्ड स्तर पर है, जिससे जापान की अर्थव्यवस्था को लेकर चिंताएं पैदा हो रही हैं.जापान के साथ अमेरिका और अन्य विकसित देशों के बॉन्ड यील्ड में भी गिरावट हो रही है.

भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार का कारोबारी सत्र नुकसान वाला रहा. बाजार में चौतरफा गिरावट देखने को मिली.कारोबार के अंत में सेंसेक्स 872.98 अंक या 1.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,186.44 और निफ्टी 261.55 अंक या 1.05 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 24,683.90 पर बंद हुआ.

लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली.निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 922 अंक या 1.62 प्रतिशत गिरकर 56,182.65 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 166.65 अंक या 0.94 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 17,483 पर था।

बीएसई बेंचमार्क में केवल टाटा स्टील, इन्फोसिस और आईटीसी टॉप गेनर्स थे. बाजार में गिरावट की एक और वजह जापान सरकार के बॉन्ड यील्ड में तेजी आना है. 20 वर्ष के बॉन्ड की यील्ड साल 2000 के बाद सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. वहीं, 30 वर्ष के वर्ष के बॉन्ड की यील्ड रिकॉर्ड स्तर पर है, जिससे जापान की अर्थव्यवस्था को लेकर चिंताएं पैदा हो रही हैं.जापान के साथ अमेरिका और अन्य विकसित देशों के बॉन्ड यील्ड में भी गिरावट हो रही है.

Gold Rate Today: सोने-चांदी के भाव में उछाल, जानें आज का ताजा भाव

शेयर बाजार की शुरुआत हल्की गिरावट के साथ हुई थी.सुबह करीब 9.31 बजे, सेंसेक्स 40.79 अंक या 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,018.63 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 22.10 अंक या 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,923.35 पर कारोबार कर रहा था. एनएसई के प्रोविजनल डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 19 मई को 525.95 करोड़ रुपए मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) 237.93 करोड़ रुपए के शुद्ध विक्रेता थे।

Advertisement
Advertisement W3Schools
Advertisement
×