टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Sensex में 368 अंक की जोरदार गिरावट, Nifty में भी नुकसान

बजट से पहले की अनिश्चितताओं और अमेरिका-चीन के व्यापारिक तनाव को लेकर बरकरार आशंकाओं के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार

07:49 PM Jan 28, 2019 IST | Desk Team

बजट से पहले की अनिश्चितताओं और अमेरिका-चीन के व्यापारिक तनाव को लेकर बरकरार आशंकाओं के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार

बजट से पहले की अनिश्चितताओं और अमेरिका-चीन के व्यापारिक तनाव को लेकर बरकरार आशंकाओं के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को बिकवाली दबाव के बीच 368 अंक टूटकर 35,656.70 अंक पर आ गया।

Advertisement

आम बजट से कुछ दिन पहले बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। माना जा रहा है कि एक फरवरी को पेश किए जाने वाले बजट में सरकार कुछ लोकलुभावन उपायों की घोषणा कर सकती है जिससे राजकोषीय गणित पर असर पड़ सकता है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 119 अंक के नुकसान से 10,661.55 अंक पर आ गया।

बाजार में यह समझ बन रही है कि सरकार बजट में कुछ लोकलुभाव उपायों की घोषणा कर सकती है, जिससे वह राजकोषीय मजबूती की राह से ‘भटक’ सकती है।

बजट में सरकारी साधारण बीमा कंपनियों में डाले जा सकते हैं 4,000 करोड़ रुपये

बैंकिंग, वाहन और टिकाऊ उपभोक्ता सामान क्षेत्र की कंपनियों के शेयर बिकवाली दबाव में रहे और ये 5.46 प्रतिशत तक नीचे आ गए। कुल मिलाकर वाहन कंपनियों के उम्मीद से कमजोर तिमाही नतीजों तथा बैंक शेयरों में बिकवाली करा सिलसिला चलने से बाजार में गिरावट आई।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान 36,124.26 अंक के उच्चस्तर तक गया और यह 35,565.15 अंक तक नीचे आया। अंत में सेंसेक्स 368.84 अंक या 1.02 प्रतिशत के नुकसान से 35,656.70 अंक पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 119 अंक या 1.10 प्रतिशत के नुकसान से 10,661.55 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 10,804.45 अंक का उच्चस्तर तथा 10,630.95 अंक का निचला स्तर भी छुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में यस बैंक 5.46 प्रतिशत टूटा। बजाज फाइनेंस 5.40 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 3.82 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 3.10 प्रतिशत और हीरो मोटोकॉर्प 2.55 प्रतिशत नुकसान में रहे। घरेलू कारकों के अलावा अमेरिका चीन के बीच मौजूदा व्यापार विवाद की वजह से भी निवेशकों में बेचैनी है।

सैंक्टम वेल्थ मैनेजमेंट के मुख्य निवेश अधिकारी सुनील शर्मा ने कहा, ‘‘वैश्विक वृहद चिंताओं पर सभी की नजर है। निवेशकों का ध्यान फेडरल रिजर्व की बैठक और अमेरिका चीन व्यापार वार्ता पर है। सोमवार को वैश्विक बाजारों में भी कमजोरी का रुख रहा और भारतीय बाजार अपवाद नहीं बन सके।’’ शुक्रवार को सेंसेक्स 169 अंक टूटा था। दो सत्रों में सेंसेक्स 537 अंक नीचे आ चुका है।

शर्मा ने कहा कि रुपया भी दबाव में है और यह 71.11 प्रति डॉलर पर चल रहा हैं हाल के दिनों में रुपया 71 प्रति डॉलर से मजबूत होने के लिए संघर्ष कर रहा है। सेंसेक्स की अन्य कंपनियों में सनफार्मा, बजाज आटो, वेदांता, एक्सिस बैंक, आईटीसी, टाटा स्टील, एचडीएफसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस, एसबीआई, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक, इन्फोसिस, ओएनजीसी और मारुति में भी नुकसान रहा।

इस रुख के उलट टीसीएस का शेयर 1.71 प्रतिशत चढ़ गया। कोल इंडिया, लार्सन एंड टुब्रो, पावरग्रिड और एशियन पेंट भी लाभ में रहे। एचसीएल टेक और एनटीपीसी 1.51 प्रतिशत तक चढ़ गए। इस बीच, जी एंटरटेनमेंट का शेयर सोमवार को सुधर गया और यह 17 प्रतिशत चढ़ गया।

इस बीच, सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल किसानों के लिए राहत पैकेज की घोषणा कर सकता है, जो फसल कीमतों में गिरावट से जूझ रहे हैं।

अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग 0.02 प्रतिशत चढ़ गया। दक्षिण कोरिया का कॉस्पी 0.02 प्रतिशत, जापान का निक्की 0.60 प्रतिशत तथा शंघाई कम्पोजिट 0.18 प्रतिशत नुकसान में रहा।

शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजारों में मिलाजुला रुख था। इस बीच, अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे की बढ़त के साथ 71.08 प्रति डॉलर पर चल रहा था। ब्रेंट कच्चा तेल 1.88 प्रतिशत टूटकर 60.48 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव को लेकर अशंकाओं और ब्रेक्जिट को लेकर ब्रिटेन मे चल रही रस्साकशी के बीच दोपहर बाद खुले यूरोपीय बाजार भी गिरावट में चल रहे थे।

Advertisement
Next Article