टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

सेंसेक्स 266 अंक उछला

कारोबार के दौरान 335 अंक चढ़ने के बाद 30 शेयरों वाला सूचकांक 266.07 अंक यानी 0.69 प्रतिशत मजबूत होकर 38,823.11 पर बंद हुआ।

07:29 AM Jul 12, 2019 IST | Desk Team

कारोबार के दौरान 335 अंक चढ़ने के बाद 30 शेयरों वाला सूचकांक 266.07 अंक यानी 0.69 प्रतिशत मजबूत होकर 38,823.11 पर बंद हुआ।

मुंबई : बीएसई सेंसेक्स में हाल की गिरावट पर विराम लगा और वैश्विक बाजार में मजबूत रुख के बीच धातु, वाहन और वित्तीय कंपनियों के शेयरों की अगुवाई में बीएसई सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 266 अंक मजबूत हुआ। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल के इस महीने के अंत में नीतिगत दर में कटौती के संकेत से वैश्विक बाजारों की धारणा मजबूत हुई है। 
कारोबार के दौरान 335 अंक चढ़ने के बाद 30 शेयरों वाला सूचकांक 266.07 अंक यानी 0.69 प्रतिशत मजबूत होकर 38,823.11 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सूचकांक ऊंचे में 38,892.50 तथा नीचे में 38,631.31 तक गया। इसी प्रकार, नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 84 अंक यानी 0.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,582.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 11,519.50 अंक से 11,599 के दायरे में रहा। 
वैश्विक बाजारों को पावेल के बयान से बल मिला। उन्होंने संसद की एक समिति के समक्ष बुधवार को कहा कि केंद्रीय बैंक विभिन्न चुनौतियों के बीच वृद्धि को गति देने के लिये उपयुक्त कदम उठाएगा। निवेशक इसी महीने में फेडरल रिजर्व की तरफ से नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद कर रहे हैं। सेंसेक्स के शेयरों में हीरो मोटो कार्प सर्वाधिक लाभ में रहा। यह 4.46 प्रतिशत मजबूत हुआ। 
इसके अलावा इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, वेदांता, एसबीआई, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा, टाटा स्टील और एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी 3.63 प्रतिशत तक मजबूत हुए। वहीं दूसरी तरफ टेक महिंद्रा, यस बैंक, टीसीएस, एल एंड टी, एक्सिस बैंक तथा एनटीपीसी 1.27 तक नीचे आये। सैंकटम वेल्थ मैनेजमेंट के मुख्य निवेश अधिकारी सुनील शर्मा ने कहा कि फेडरल रिजर्व प्रमुख जेरोम पावेल के बयान से नीतिगत दर में कटौती के संकेत मिले हैं।
इससे वैश्विक बाजारों में तेजी आयी और भारत इससे अछूता नहीं रहा, ब्याज दर में कटौती से नकदी की स्थिति वैश्विक स्तर पर सुधरेगी और अंतत: उभरते बाजारों में जाएगा जिससे निवेश धारण मजबूत होगी।
Advertisement
Advertisement
Next Article