देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख के बीच सोमवार को स्थानीय शेयर बाजार भी मजबूती के साथ खुले। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया।सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के उम्मीद से बेहतर आंकड़ों की वजह से शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला बना हुआ है।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 177.73 अंक की बढ़त के साथ 73,983.88 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी 22,440.90 अंक के सर्वकालिक उच्चस्तर पर कारोबार कर रहा था।सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी, पावर ग्रिड, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक और मारुति के शेयर लाभ में थे।दूसरी तरफ जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, टाइटन और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में गिरावट थी।
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में था। वहीं हांगकांग के हैंगसेंग में गिरावट थी। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए थे।शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शनिवार को शुद्ध रूप से 81.87 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे।