टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Senuran Muthusamy ने जड़ा पहला टेस्ट शतक, भारत में ऐसा करने वाले बने तीसरे बल्लेबाज़

02:52 PM Nov 23, 2025 IST | Anjali Maikhuri
Senuran Muthusamy Century

Senuran Muthusamy Century: साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर Senuran Muthusamy ने गुवाहाटी में भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में पहली पारी में शानदार शतक लगा दिया है। यह उनके टेस्ट करियर का पहला शतक रहा, जिसमे उन्होंने 203 गेंदों में 107 रन पूरा किया। उनकी इस पारी की बदौलत ही साउथ अफ्रीका की टीम 428 रन का स्कोर बोर्ड पे दर्ज़ कर पाए।

Advertisement

Senuran Muthusamy Century: कैसी रही सेनुरन मुथुसामी की शतकीय पारी।

Senuran Muthusamy Century

टॉस जीतकर South Africa टीम ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन अफ्रीकी टीम 201 रन के कुल स्कोर पर 5 विकेट गवा चुके थे। उसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए मुथुसामी ने अपना संयम लेकर बल्लेबाजी की और काइल वेरेने ने 45 रन बनाकर मुथुसामी के सात 88 रनों की अहम साझेदारी निभाई। उसके बाद उन्होंने मार्को यानसन के साथ भी अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। मुथुसामी की इस पारी में वो अब तक 10 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं।

Senuran Muthusamy Century: ऐसा करिश्मा करने वाले बने तीसरे बल्लेबाज़

Senuran Muthusamy

Senuran Muthusamy ने 192 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। वह भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में 7 नंबर पर शतक लगाने वाले अपने देश के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले क्विंटन डिकॉक ने साल 2019 में विशाखापट्टनम में 111 रन और लांस क्लूजनर ने साल 1997 में केपटाउन में नाबाद 102 रनों की पारी खेली थी।

7 नंबर पर टेस्ट में साउथ अफ्रीका के लिए मार्क बाउचर और शॉन पॉलक तक शतक जमा चुके हैं। अब इस लिस्ट में Senuran Muthusamy का नाम भी जुड़ गया है। ये पारी तब आई जब टीम को इसकी ख़ास जरुरत थी। किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि मुथुसामी ये पारी खेल जाएंगे। उनको कोलकाता में पहले टेस्ट में मौका नहीं मिला था। दूसरे टेस्ट में उनको मौका मिला और उन्होंने इस मोके का पूरा फायदा उठाया। वैसे तो मुथुसामी स्पिनर बॉलर हैं, लेकिन गुवाहाटी में गेंद से पहले उन्होंने बल्ले से धमाल मचा दिया है।

सेनुरन मुथुसामी का टेस्ट करियर

सेनुरन मुथुसामी के टेस्ट करियर की बात करे तो, अब तक 8 मैचों की 11 पारियों में 64.33 की औसत की साथ 808 रन बना चुके हैं। भारत की खिलाफ अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ने से पहले वो 2 अर्धशतक लगा चुके हैं। इनमें सें एक अर्धशतक उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान दौरे पर लगाया था। जहां उन्होंने 89 रनों की पारी खेल साउथ अफ्रीका की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

Also Read: Shubman Gill समेत तीन भारतीय खिलाड़ी ODI सीरीज से बाहर, जानें कारण

Advertisement
Next Article