Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सिर से आपस में जुड़े 2 बहनों ने किया अलग-अलग मतदान

बिहार की राजधानी पटना की जन्म से ही सिर से आपस में जुड़ दो बहन सबा और फराह ने चुनाव आयोग से इजाजत मिलने के बाद आज पहली बार

12:23 AM May 20, 2019 IST | Desk Team

बिहार की राजधानी पटना की जन्म से ही सिर से आपस में जुड़ दो बहन सबा और फराह ने चुनाव आयोग से इजाजत मिलने के बाद आज पहली बार

बिहार की राजधानी पटना की जन्म से ही सिर से आपस में जुड़ दो बहन सबा और फराह ने चुनाव आयोग से इजाजत मिलने के बाद आज पहली बार अलग-अलग मतदान किया।

सबा और फराह (23 वर्ष) ने पटनासाहिब लोकसभा क्षेत्र के दीघा विधानसभा क्षेत्र में समनपुरा स्थित मदरसा गली में बूथ संख्या 89 पर मतदान किया। दोनों को इस बार चुनाव आयोग ने दो अलग सख्श मानते हुए अलग -अलग मतदाता पहचान पत्र दिया था जिसके कारण वे पहली बार अलग-अलग मतदान कर सकीं।

वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में दोनों के नाम एक ही मतदाता पहचान पत्र पर थे और इसलिए उनका एक ही वोट माना गया था। चुनाव आयोग की नजर में वे शारीरिक रूप से तो दो हैं, लेकिन मानसिक रूप से एक, इसलिए पिछले विधानसभा चुनाव में उन्हें आपस में रायकर केवल एक वोट देने की अनुमति दी गई थी।

40 सीटों पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद, 23 मई को परिणाम घोषित होगी

चुनाव आयोग ने हाल ही में अपने आधिकारिक टि््वटर हैंडल पर हैशटैग चुनावकीकहानियां में इन दोनों बहनों की कहानी साझा की थी।

चुनाव आयोग ने उनकी कहानी ट््वीट करते हुए इस सवाल का जवाब दिया है कि अगर दो व्यक्ति के सिर जुड़ हैं तो उनका एक वोट होगा या दो। आयोग ने दो अलग व्यक्ति मानते हुए उन्हें अलग-अलगमतदान का अधिकार दे दिया और कहा कि जुड़वा को उनकी शारीरिक स्थिति के कारण उनकी अलग-अलग पहचान से वंचित नहीं किया जा सकता है।

इस संबंध में पटना के निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कुमार रवि ने कहा कि दोनों का दिमाग अलग-अलग है, अलग-अलग विचार और पसंद भी अलग हैं इसलिए उन्हें अलग-अलग मतदाता पहचान पत्र जारी किये गये। उन्होंने कहा कि दोनों के सिर इस तरह से आपस में जुड़ हैं कि वे हमेशा विपरीत दिशा में देखती है। इसलिए, मतदान की गोपनीयता भी भंग होने की आशंका नहीं थी।

Advertisement
Advertisement
Next Article