September OTT Release 2025: ओटीटी लवर्स के लिए सितम्बर होगा खास, रिलीज हो रही हैं ये फिल्में और वेब सीरीज, देखें लिस्ट
September OTT Release 2025: सिनेप्रेमियों के लिए इस महीने एक बेहतरीन फिल्मी तोहफा है, क्योंकि प्रमुख बॉलीवुड फ़िल्में सितंबर में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होंगी। ये फ़िल्में इसी महीने ZEE5, Netflix, Amazon Prime Video जैसे प्लेटफ़ॉर्म पर OTT पर उपलब्ध होंगी। इन ज़रूर देखने लायक फ़िल्मों में 2025 की हिट फ़िल्में 'सैय्यारा' और 'कुली' शामिल हैं, जिन्होंने रजनीकांत के फ़िल्म जगत में 50 साल पूरे होने का जश्न मनाया था। चलिए देखते है पूरी लिस्ट।
September OTT Release 2025:
1. Saiyaara

अधिकतर लोग हाल ही में रिलीज सैयारा मूवी का काफी दिनों से ओटीटी पर आने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब आपके इंतजार की घड़ी खत्म होने वाली हैं। अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा 12 सितंबर 2025 को NETFLIX पर रिलीज होने वाली हैं इस फिल्म को आप वीकेंड पर देखकर अपने वीकेंड को यादगार बना सकती हैं।
2.Coolie

कुली एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जो बचपन से ही बदला लेने की अथक कोशिश में लगा रहता है, जो अतीत की गलतियों को सुधारते हुए अपने अस्तित्व को आकार देता है। IMDb के विवरण के अनुसार, दर्शक उसकी उथल-पुथल भरी प्रतिशोध यात्रा की जटिलताओं का अनुभव करते हैं। फिल्म में सुपरस्टार रजनीकांत, नागार्जुन अक्किनेनी, सौबिन शाहिर, उपेंद्र, श्रुति हासन और सत्यराज। आमिर खान ने फिल्म में एक छोटी सी भूमिका निभाई है, जबकि पूजा हेगड़े एक डांस नंबर में विशेष भूमिका में हैं। फिल्म 11 सितम्बर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।
3.Maalik

मालिक की कहानी एक निर्दयी गैंगस्टर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो राजनीतिक सत्ता और शोहरत की अपनी महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। यह महत्वाकांक्षा, ताकत और अस्तित्व की एक ज़बरदस्त कहानी है जो बंदूकों, लालच और वफ़ादारी से शासित दुनिया में तरक्की की कीमत को दर्शाती है। फिल्म में राजकुमार राव, प्रोसेनजीत चटर्जी, मानुषी छिल्लर और मेधा शंकर है। फिल्म 5 सितंबर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्टीम होगी।
4.Dhadak 2

सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'धड़क 2' भी इस सितम्बर के महीने में ओटीटी पर देखने को मिलेगी। इस फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट 12 से 26 सितंबर के बीच में दी गई है, NETFLIX पर रिलीज होगी। इस फिल्म को आप अपने पार्टनर के साथ देख सकती हैं।
5. Do You Wanna Partner

तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी की कॉमेडी-ड्रामा वेब सीरीज भी जल्द ओटीटी प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर आने वाली हैं। इसकी रिलीज डेट 12 सितंबर 2025 इसे भी आप अपने वीकेंड पर देखकर अपने दिन को यादगार बना सकती हैं।
6.The Ba**ds of Bollywood

इसके अलावा आप इस साल सितम्बर के महीने में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की नई सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' भी देख सकती हैं। इस सीरीज की रिलीज डेट 18 सितंबर है, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म NETFLIX पर रिलीज होगी।