Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सेरेना ने हालेप को बाहर किया

सेरेना विलियम्स ने जीत के बाद कहा, ‘‘मैं फाइटर हूं। मैं कभी हार नहीं मानती।’’ पुरुष एकल में जोकोविच ने लगातार दूसरे मैच में सेट गंवाया

11:56 AM Jan 22, 2019 IST | Desk Team

सेरेना विलियम्स ने जीत के बाद कहा, ‘‘मैं फाइटर हूं। मैं कभी हार नहीं मानती।’’ पुरुष एकल में जोकोविच ने लगातार दूसरे मैच में सेट गंवाया

मेलबर्न : सेरेना विलियम्स ने विश्व की नंबर एक खिलाड़ी सिमोना हालेप को हराकर रिकार्ड 24वें ग्रैंडस्लैम की तरफ मजबूत कदम बढ़ाये जबकि नोवाक जोकोविच को आस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में सोमवार को यहां लगातार दूसरे मैच में चार सेट तक जूझना पड़ा। सेरेना विलियम्स ने अपने आक्रामक खेल का अच्छा नजारा पेश किया और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

इस अमेरिकी खिलाड़ी ने रोमानिया की शीर्ष वरीयता प्राप्त हालेप को 6-1, 4-6, 6-4 से हराकर मारग्रेट कोर्ट के रिकार्ड 24वें ग्रैंडस्लैम खिताब की बराबरी करने की तरफ कदम बढ़ाये। क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला सातवीं वरीयता प्राप्त कारोलिना पिलिसकोवा से होगा। चेक गणराज्य की पिलिसकोवा ने दो बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन गर्बाइन मुगुरूजा पर 6-3, 6-1 से आसान जीत दर्ज की।

सेरेना विलियम्स ने जीत के बाद कहा, ‘‘मैं फाइटर हूं। मैं कभी हार नहीं मानती।’’ पुरुष एकल में जोकोविच ने लगातार दूसरे मैच में सेट गंवाया लेकिन इसके बावजूद वह 15वीं वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव से मिली कड़ी चुनौती से पार पाकर अंतिम आठ में पहुंचने में सफल रहे। विश्व में नंबर एक खिलाड़ी ने यह मैच 6-4, 6-7 (5/7), 6-2, 6-3 से जीता और उनका अगला मुकाबला अब जापान के आठवीं वरीयता प्राप्त केई निशिकोरी से होगा। तीसरे सेट में 2-1, 0-40 पर तीन ब्रेक प्वाइंट बचाने वाले जोकोविच ने कहा, ‘‘यह शारीरिक तौर पर कड़ा मुकाबला था। दानिल ने अच्छी टेनिस खेली।

उसका बैकहैंड शानदार है और इसमें कोई गलती नहीं करता है। उससे पार पाने का कोई दूसरा तरीका नहीं था। आपको ऐसी स्थिति में खुद को बस मैच में बनाये रखना होता है।’’ निशिकोरी ने पहले दो सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करके पाब्लो कारेनो बस्टा को हराया। निशिकोरी ने यह मुकाबला जीता। यह टूर्नामेंट में दूसरा अवसर है जबकि उन्हें पांच सेट तक जूझना पड़ा। उन्होंने स्पेनिश खिलाड़ी को पांच घंटे पांच मिनट तक चले मैराथन मुकाबले में हराया। इनमें से पहला सेट ही 76 मिनट तक चला।

Advertisement
Advertisement
Next Article