Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सीरम इंस्ट्टीयूट के सीईओ अदार पूनावाला को मिली ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा, लगातार मिल रही थी धमकियां

केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया है कि सीरम इंस्ट्टीयूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के सीईओ अदार पूनावाला को ‘संभावित खतरे’ को देखते हुए पूरे देश में ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है।

10:32 PM Apr 28, 2021 IST | Ujjwal Jain

केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया है कि सीरम इंस्ट्टीयूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के सीईओ अदार पूनावाला को ‘संभावित खतरे’ को देखते हुए पूरे देश में ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया है कि सीरम इंस्ट्टीयूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के सीईओ अदार पूनावाला को ‘संभावित खतरे’ को देखते हुए पूरे देश में ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है।पूनावाला का एसआईआई देश में कोविड- रोधी टीके का उत्पादन कर रहा है।
Advertisement
पुणे स्थित एसआईआई में सरकार एवं नियमन कार्य के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने 16 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर पूनावाला को सुरक्षा देने का आग्रह किया था जिसके बाद केंद्र सरकार ने यह फैसला किया है।
अधिकारियों के मुताबिक, पूनावाला को ‘संभावित खतरे’ को देखते हुए उन्हें सुरक्षा दी गई है।उन्होंने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सशस्त्र कमांडो हर वक्त पूनावाला के साथ रहेंगे और वे कारोबारी के साथ तब भी रहेंगे जब वह देश के किसी भी हिस्से की यात्रा कर रहे होंगे।
अधिकारियों ने बताया कि ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा के तहत पूनावाला के साथ करीब 4-5 सशस्त्र कमांडो रहेंगे।भारत में लगाए जा रहे दो कोविड-19 रोधी टीकों में से ‘कोविशील्ड’ टीके का विनिर्माण एसआईआई कर रहा है। दूसरे टीके ‘कोवैक्सीन’ को भारत बायोटेक ने बनाया है।
अपने पत्र में सिंह ने कहा था कि कोविड-19 टीके की आपूर्ति को लेकर विभिन्न समूहों से पूनावाला को धमकियां मिल रही हैं। सिंह ने यह भी कहा था, “ हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊर्जावान नेतृत्व में भारत सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलकर कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ रहे हैं।”
Advertisement
Next Article