आम कैदियों की तरह चिन्मयानंद ने खायी दाल, रोटी और सब्जी
पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद ने शुक्रवार दोपहर जिला कारागार में आम कैदियों की तरह दोपहर में दाल, रोटी और सब्जी खायी । चिन्मयानंद को सुरक्षा के लिहाज से सुरक्षित बैरक में रखा गया है ।
02:46 PM Sep 20, 2019 IST | Shera Rajput
Advertisement
पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद ने शुक्रवार दोपहर जिला कारागार में आम कैदियों की तरह दोपहर में दाल, रोटी और सब्जी खायी । चिन्मयानंद को सुरक्षा के लिहाज से सुरक्षित बैरक में रखा गया है ।
Advertisement
Advertisement
जेल अधीक्षक राकेश कुमार ने कहा, ”स्वामी चिन्मयानंद को सुबह 11 बजकर 35 मिनट पर कोतवाली के दरोगा राजकुमार लेकर आए थे जबकि रंगदारी मांगने वाले संजय समेत तीन आरोपियों को दो बजकर 55 मिनट पर जेल में दाखिल किया गया है।”
Advertisement
कुमार ने बताया कि स्वामी ने सभी कैदियों की तरह दोपहर के भोजन में दाल, सब्जी और रोटी खायी । फिलहाल उन्हें सुरक्षित बैरक में रखा गया है ।
उन्होंने बताया कि संजय और उनके दो साथियों को स्वामी चिन्मयानंद से अलग रखा गया है ।

Join Channel