सात समुद्र पार वेंकूंवर से आएं विश्व के सबसे पुरातन बैंड के सदस्य, श्री हरिमंदिर साहिब में हुए नतमस्तक
दुनिया के सबसे पुरातन और कनाडा के सरकारी बैंड के सदस्य सात समुद्र पार वेंकूंवर से गुरू की नगरी अमृतसर में आज पहुंचे, जहां उन्होंने सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब
07:49 PM Apr 14, 2019 IST | Desk Team
लुधियाना-अमृतसर : दुनिया के सबसे पुरातन और कनाडा के सरकारी बैंड के सदस्य सात समुद्र पार वेंकूंवर से गुरू की नगरी अमृतसर में आज पहुंचे, जहां उन्होंने सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक होने उपरांत सरबत के भले हेतु अरदास की।
Advertisement
इस समूह में गोरे पुरूषों और औरतों के अतिरिक्त एक सिख नौजवान भी शामिल था। श्री दरबार साहिब के सूचना केंद्र में बैंड के सदस्यों को सम्मानित किया गया।
जलियांवाले बाग के नरसंहार की 100वीं बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे राहुल गांधी
बैसाखी के अवसर पर आए इस बैंड के कुल 34 सदस्य शामिल है। यह बैंड गुरूनानक देव यूनिर्विसटी और माल आफ अमृतसर में अपनी पेशकारी के हुनर दिखाएंगा।
– सुनीलराय कामरेड
Advertisement