टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

शेयर बाजार में सातवें दिन गिरावट

अमेरिका तथा चीन के बीच बढ़ते व्यापार तनाव और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट के साथ बीएसई सेंसेक्स 230 अंक गिरकर बंद हुआ।

01:04 PM May 10, 2019 IST | Desk Team

अमेरिका तथा चीन के बीच बढ़ते व्यापार तनाव और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट के साथ बीएसई सेंसेक्स 230 अंक गिरकर बंद हुआ।

मुंबई : शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला बृहस्पतिवार को सातवें दिन भी जारी रहा। अमेरिका तथा चीन के बीच बढ़ते व्यापार तनाव और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट के साथ बीएसई सेंसेक्स 230 अंक गिरकर बंद हुआ। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 230.22 अंक यानी 0.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ 37,558.91 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 37,405.40 से 37,780.46 अंक के दायरे में रहा।

Advertisement

इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 57.65 यानी 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,301.80 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 11,255.05 से 11,357.60 अंक के दायरे में रहा। सेंसेक्स के शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज सर्वाधिक नुकसान में रही। कंपनी का शेयर 3.41 प्रतिशत नीचे आया। उसके बाद क्रमश: कोल इंडिया, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, कोटक बैंक, भारती एयरटेल, वेदांता, पावरग्रिड और एचडीएफसी बैंक तथा एचडीएफसी का स्थान रहा।

इन कंपनियों के शेयरों में 2.53 प्रतिशत तक की गिरावट आयी। दूसरी तरफ यस बैंक में सर्वाधिक 5.94 प्रतिशत तेजी दर्ज की गयी। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, हीरो मोटो कार्प, टीसीएस, एचयूएल, बजाज आटो, एचसीएल टेक, इन्फोसिस, एसबीआई, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक तथा टाटा मोटर्स 1.65 प्रतिशत तक मजबूत हुए।

Advertisement
Next Article