यूक्रेन में स्वास्थ्य सुविधा केंद्रों पर हुए कई हमले, WHO ने की पुष्टि, कार्रवाई को बताया कानून का उल्लंघन
डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रॉस ए़ घेब्रेयेसस ने रविवार को ट्वीट कर कहा, डब्ल्यूएचओ ने यूक्रेन में स्वास्थ्य सुविधा केंद्रों पर कई हमलों की पुष्टि की है, जिससे कई लोगों की मौत हुई है और कई घायल हुए हैं।
04:51 PM Mar 06, 2022 IST | Desk Team
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने युद्धग्रस्त यूक्रेन में स्वास्थ्य सुविधा केंद्रों पर कई हमले होने की पुष्टि की है। डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयियस ने रविवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘डब्ल्यूएचओ ने यूक्रेन में स्वास्थ्य सुविधा केंद्रों पर कई हमलों की पुष्टि की है, जिससे कई लोगों की मौत हुई है और कई घायल हुए हैं। इसके अतिरिक्त रिपोर्टों की जांच की जा रही है। स्वास्थ्य सुविधा केंद्रों या स्वास्थ्य कर्मियों पर हमले चिकित्सा मुहैया कराने वाले लोगों तथा केंद्रों पर हमला नहीं करने और अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का उल्लंघन हैं।’’
Advertisement
WHO ने यूक्रेन में स्वास्थ्य केंद्र पर हुए हमलों पर 6 रिपोर्ट की प्रकाशित
इससे पहले डब्ल्यूएचओ ने शनिवार को यूक्रेन में स्वास्थ्य केंद्र पर हुए हमलों को लेकर 6 रिपोर्ट प्रकाशित की थी। साथ ही इन हमलों की कड़ी शब्दों में निंदा की थी, जिसके कारण छह लोग मारे गए थे और 11 अन्य घायल हुए थे। उधर, ब्रिटेन के अखबार द गार्डियन ने यूक्रेन की आपातकालीन सेवाओं के हवाले से कहा था कि रूस की ओर से दागी गई मिसाइल की वजह से इन लोगों की मौत हुई थी। यह हमला यूक्रेन की राजधानी कीव से लगभग 140 किलोमीर पश्चिमोत्तर में जाइटोमीर क्षेत्र में आवासीय घरों पर हुआ था।
अन्य हमले में एक व्यक्ति की मौत 2 घायल
बताते चलें कि कोरोसटेन मे हुए एक अन्य हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी और दो घायल हो गये थे। इस बीच शरणार्थियों के लिए गठित संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार आयोग के फिलिपो ग्रांडी ने कहा, ‘‘ द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति के बाद से यह यूरोप में सबसे तेजी से बढ़ने वाला शरणार्थी संकट है।’’ संरा के मुताबिक 24 फरवरी से अब तक 10.30 लाख यूक्रेन के निवासी पलायन कर चुके हैं।
Advertisement