Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

हैदराबाद में मैनहोल के निकला लाल रंग का पानी, दुर्गंध के कारण लोगों को हुई सांस लेने में परेशानी

हैदराबाद में मैनहोल के निकला लाल रंग का पानी, दुर्गंध के कारण लोगों को हुई सांस लेने में परेशानी

10:45 AM Nov 27, 2024 IST | Ritika Jangid

हैदराबाद में मैनहोल के निकला लाल रंग का पानी, दुर्गंध के कारण लोगों को हुई सांस लेने में परेशानी

Hyderabad Viral Video : लाल रंग की झील के बारे में तो आपने सुना होगा। ये देखने में भी काफी सुंदर लगती है। लेकिन हैदराबाद के लोग लाल रंग का पानी देख उस समय हैरान रह गए जब वह अचानक मैनहोल से निकलने लगा। ये मामला हैदारबाद के वेंकटाद्री नगर का है, जहां अचानक मैनहोल से खूनी लाल रंग जैसा पानी निकलने लगा। इस पानी की दुर्गंध पूरे इलाके में फैल गई जिससे स्थानीय लोगों को सांस लेने में कठिनाई होने लगी। इसके अलावा भी लोगों को कई तरह की परेशानी होने लगी। ये मामला औद्योगिक क्षेत्र जीदीमेटला के पास सुभाष नगर डिवीजन का है, जो इस समय चर्चा में बना हुआ है।

सांस लेने में लोगों को हुई परेशानी

दरअसल, हैदराबाद शहर में जीदीमेटला इंडस्ट्रियल एस्टेट से सटे सुभाष नगर व वेंकटाद्रिनगर की कुछ कॉलोनियों में 25 नंवबर को अचानक मैनहोल से गाढ़ा लाल सीवेज पानी निकलने लगा। सड़कों पर इस पानी के बहने से लोगों का दम घुटने लगा। पानी की बदबू पूरे इलाके में फैल गई। जिस कारण बुजुर्गों को सांस लेने में दिक्कत आने लगी। इसके अलावा लोगों को खांसी, आंखें लाल होना और जलन जैसे लक्षण भी दिखने लगे।

गोदामों से छोड़ा जा रहा कचरा

लाल पानी की दुर्गंध और इससे होने वाली समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने स्थानीय नगर निहग अधिकारियों के सामने बड़े पैमाने पर इसकी शिकायत की। ऐसे में तब उन्हें पता चला कि जेदीमेटला औद्योगिक क्षेत्र के कुछ गोदामों से बड़ी मात्रा में केमिकल से भरा हुआ कचरा छोड़ा जा रहा है, ये सीधे ड्रीनेज में जा रहा है। जेदीमेटला और बालानगर जैसे औद्योगिक क्षेत्रों में सैकड़ों बड़े और छोटे इंडस्ट्री सालों से चल रहे हैं। इनमें से ज्यादातर फार्मास्यूटिकल्स के क्षेत्र में हैं। इसके अलावा कुछ गोदामों के प्रबंधक सीधे ड्रेनेज में केमिकल मिलाने की बात पर सवाल उठा रहे हैं

कई बार स्थानीय लोगों ने की शिकायत

Hyderabad Viral Video : एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय लोग बलदिया के अधिकारियों से कई बार शिकायत कर चुके हैं। लेकिन कभी इन बातों पर ध्यान नहीं दिया गया। लोगों का कहना है कि केमिकल की वजह से उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया गया तो वह ऊपर तक जाएंगे

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article