Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दिल्ली में फ्री मिलेगा सीवर कनेक्शन

दिल्ली के लाखों लोगों को बड़ी राहत देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को मुख्यमंत्री मुफ्त सीवर कनेक्शन योजना का ऐलान किया।

06:50 AM Nov 19, 2019 IST | Desk Team

दिल्ली के लाखों लोगों को बड़ी राहत देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को मुख्यमंत्री मुफ्त सीवर कनेक्शन योजना का ऐलान किया।

नई दिल्ली : दिल्ली के लाखों लोगों को बड़ी राहत देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को मुख्यमंत्री मुफ्त सीवर कनेक्शन योजना का ऐलान किया। इस योजना के तहत अब लोगों को सीवर कनेक्शन लेने के लिए डेवलपमेंट, कनेक्शन और रोड कटिंग चार्ज नहीं देना होगा। 
Advertisement
अब तक इस पर करीब 15 हजार रुपए का चार्ज लगता था। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि 31 मार्च 2020 तक आवेदन कर विभिन्न कॉलोनियों में रह रहे लोग इस योजना का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को दिल्ली कैबिनेट ने इसे मंजूरी दे दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना विभिन्न कॉलोनियों में रह रहे लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के साथ यमुना नदी को साफ करने में मील का पत्थर साबित होगी। 
केजरीवाल ने बताया कि अभी विभिन्न कॅालोनियों के सीवरेज का पानी नालों व अन्य माध्यम से यमुना में ही जाता है। साथ ही ग्राउंड वाटर भी दूषित करता है। नई योजना के बाद इस पर लगाम लगेगी। सीएम ने कहा उन क्षेत्रों के लिए जहां सीवर लाइनें नहीं बिछाई गई हैं। उनके लिए मुख्यमंत्री सेप्टिक टैंक योजना पहले ही घोषित की जा चुकी है। इसके तहत कॉलोनी के सभी सेप्टिक टैंक को मुफ्त में साफ किया जाएगा।
सीएम पत्र लिखकर सीवर कनेक्शन के लिए करेंगे प्रेरित 
केजरीवाल ने कहा कि अनुमान के अनुसार मुख्यमंत्री मुफ्त सीवर कनेक्शन योजना का अभी करीब 2.34 लाख परिवार को तत्काल लाभ हो रहा है। यह संख्या बढ़ भी सकती है। उन्होंने कहा कि विभिन्न कॉलोनियों में रह रहे इन सब परिवारों को मेरी ओर से इस योजना के बारे में पत्र भेजा जाएगा, जिसमें उन्हें इस योजना के तहत सीवर कनेक्शन लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
यमुना को गंदगी और लोगों को बीमारी से मिलेगी राहत 
अब इस योजना के तहत सीवर कनेक्शन लेने के बाद इन समस्याओं से मुक्ति मिल जाएगी। एनजीटी भी कह चुका है कि आवासीय क्षेत्र में सीवर कनेक्शन न होना यमुना नदी में प्रदूषण की बड़ी वजह है। यमुना की सफाई के लिए बड़ी राशि खर्च की जा रही है। अब मुख्यमंत्री मुफ्त सीवर कनेक्शन योजना से लोगों को सीवर की सुविधा मिलेगी। साथ ही यमुना प्रदूषित होने से बच जाएगी।
Advertisement
Next Article