टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

8 घंटे की भारी मशक्कत के बाद गटर से निकाली गई सीवरेजमैन की लाश

देश में अकसर गटर साफ करने वाले सेवादारों की मौत के बाद व्यवस्था पर सवालियां निशान लगते रहे है, इसी बीच बनती-बिगड़ती सुर्खियों के बाद मामला शांत हो जाता है।

01:43 PM Jun 29, 2019 IST | Shera Rajput

देश में अकसर गटर साफ करने वाले सेवादारों की मौत के बाद व्यवस्था पर सवालियां निशान लगते रहे है, इसी बीच बनती-बिगड़ती सुर्खियों के बाद मामला शांत हो जाता है।

लुधियाना : देश में अकसर गटर साफ करने वाले सेवादारों की मौत के बाद व्यवस्था पर सवालियां निशान लगते रहे है, इसी बीच बनती-बिगड़ती सुर्खियों के बाद मामला शांत हो जाता है। इसी क्रम में औद्योगिक नगर लुधियाना के नूरवाला रोड पर सीवरेज होल में सफाई करने उतरे कर्मचारी की मौत के बाद तनाव हो गया। 
जिंदा-जी हंसते हुए गटर में उतरा यह सेवादार जब कुछ समय बाद वापिस ना आया तो उसके साथियों ने शोर मचाया, जिससे इलाका निवासियों ने भीड़ का विकराल रूप धारण कर लिया। आखिर काफी मशक्कत के बाद मोके पर आएं अधिकारियों और पुलिस कर्मियों की मोजूदगी में लापता होने के लगभग 8 घंटे बाद सफाई कर्मचारी को सीवरेज से निकाला गया। मृतक की पहचान अजहर (42) के रूप में हुई है। सफाई कर्मचारी अजहर पश्चिम बंगाल का रहने वाला था। सफाई कर्मचारी को सीवरेज से निकालने के लिए नगर निगम और पुलिस कर्मचारी सुबह से जुटे हुए थे। 
जानकारी के अनुसार नूरवाला रोड पर वार्ड नंबर तीन में 3 कर्मचारी चेकिंग करने के लिए सीवरेज पाइप में उतरे थे, सीवरमैन की मौत का उस समय पता चला जब उसके साथ सीवरेज में गए दो अन्य साथी बाहर आ गए और तीसरा साथी बाहर नहीं आया तो उन्होंने तुरंत ही प्राइवेट कंपनी के ठेकेदार को फोन किया तो आनन-फानन में प्राइवेट कंपनी का ठेकेदार अपने कुछ साथियों के साथ आया और पूरी तरह से रोड बंद कर सीवरेज में लापता हुए तीसरे व्यक्ति की तलाश करनी शुरू की।   लेकिन काफी देर के बाद वह बाहर नहीं आया। इसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई। पुलिस और नगर निगम के अधिकारी मौके पर अभियान में जुटे हुए थे। सुबह से ही लापता कर्मचारी को ढूंढा जा रहा था।
15 फीट गहरे सीवर में सफाई के दौरान मौत का ग्रास बने अजहर की बॉडी निकालने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। राहत दल ने दो सीवरमैन को सेफ्टी किट डाल कर अंदर भेजे गए, तब जाकर सफाई कर्मी के शव को बाहर निकाला गया।
इस सबंधी जानकारी देते मृतक भाई ने बताया कि उसके भाई की मृत्यु का जिम्मेदार नगर निगम और निजी कंपनी को ठहराया। उन्होंने ने इस सबंधी जांच करने की मांग की है।
उधर इस सबंधी सुभाष दिशावर (स्टेट कन्वीनर सफाई कर्मचारी) ने बताया कि बिना पूरे सेफटी समान दिये व ०बिना मंजूरी के कंपनी ने इस सीवरेज मैन को अंदर भेजा जिस कारण उसकी मृत्यु हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही हल्का विधायक संजय तलवाड़ भी मौके पर पहुंचे व स्थिति का जायजा लिया व पीडि़त परिवार से हमदर्दी जिताते जांच करने के बाद अगर कोई भी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाई जरूर की जाएगी।
– सुनीलराय कामरेड
Advertisement
Advertisement
Next Article