Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

एसजीपीसी की जांच टीम पहुंची लुधियाना

NULL

02:09 PM Sep 07, 2017 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना : पंजाब में आए दिन श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी समेत गुरबाणी की बेअदबी की खबरों के बीच आज अचानक लुधियाना में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सिखों की सर्वोच्च संस्था श्री अकाल तख्त साहिब की टास्क फोर्स के सदस्य निशान सिंह की अध्यक्षता में लुधियाना के अत्यंत व्यस्त क्षेत्र करीमपुरा बाजार एवं प्रेम नगर स्थित जूते बेचने वाले और बनाने वाले कारीगरों के यहां पहुंच गए। जानकारी के मुताबिक टास्क फोर्स के सदस्यकिसी सिख श्रद्धालु की शिकायत उपरांत यहां छापामारी करने आएं थे।

एसजीपीसी के सदस्यों के मुताबिक कुछ शू-दुकानदारों एवं निर्माताओं की ओर से सिख धािर्मक चिन्हों की बेअदबी के मामले की शिकायत मिलने पर शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी (एजसीपीसी) की छह सदस्यीय टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की तथा धार्मिक चिन्ह की बेअदबी वाले पंजाबी जूतियों व अन्य सामान को जब्त करके पुलिस के सुपुर्द किया। इस मौके पर दुकानदारों ने अनजाने में हुई गलती का लिखित माफीनामा भी दिया और माल सप्लाई करने वाली पटियाला की फ्रैब्रिक कंपनी का पता भी बता दिया। अब जांच टीम ने पटियाला जाकर आगे की जांच करके एसजीपीसी प्रधान प्रो. किरपाल सिंह बंडूगर को पूरी रिपोर्ट सौंपकर कार्यवाही करने की बात की है।

इस मौके पर टीम के सदस्य ने इसे दुर्गाभगय पूर्ण व शरारती तत्व की हरकत की निंदा करते हुए कहा कि इससे सिख धर्म की भावनाएं आहत हुई है तथा एसजीपीसी के प्रधान प्रो. किरपाल सिंह बंडूगर के आदेश पर आज टीम ने मौके पर जांच की है तथा दुकानदारों के बयान लिए है तथा आदेशों के बाद पटियाला में जाकर भी जांच करके एसजीपीसी को सौंपेेंगे। पुलिस दरखास्त शिकायतकर्ता ने दी है तथा जांच कर रहे है। जो भी सामने आया, उस पर कार्रवाई होगी। जिक्रयोग है कि कुछ दिन पहले भी सोशल मीडिया पर एक जूता खरीदने वाली दुकान पर एक महिला की फोटो वायरल हुई थी, जिसके सूट पर बाबा फरीद जी की गुरबाणी की तुके अंकित थी। सिख संगत द्वारा रोष में आएं एक शख्स ने कहा कि ऐसे तत्वों के खिलाफ बनती कानूनी कार्यवाही अवश्य की जानी चाहिए ताकि कोई भी शख्स ऐसी जुरर्त ना कर सकें। उसने यह भी कहा कि धार्मिक गतिविधियां करते वक्त या पूजा-पाठ करते समय अकसर हर श्रद्धालु अपने जूते बाहर उतार देता है। ऐसे में जूते बनाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।

इस संबंधी शिकायतकर्ता अकाली नेता जगबीर सिंह सोखी ने बताया कि एसजीपीसी टीम ने करीमपुरा व प्रेम नगर में आकर जांच की है तथा प्रेम नगर में धार्मिक चिन्ह की बेअदबी वाले पंजाबी जूती पाई गई है। जोकि दुकानदार ने अनजाने में हुई गलती की बात कही है तथा बाकी दुकानदारों को भी जागरूक करके सामान को डाबा थाना पुलिस के सुपुर्द किया है। सभी दुकानदारों ने भरोसा दिलाया कि भविष्य में आगे से ऐसा नहीं होगा। अब यह मामला एसजीपीसी व श्री अकाल तख्त साहिब के सुपुर्द किया जाएगा तथा आगे की कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि धार्मिक कपडों की बिक्री को लेकर भी नीति बनाने पर बल दिया जाएगा ताकि कोई अनजाने में भी बेअदबी न कर सके।
इस बारे दुकानदार ने कहा कि यह काम अनजाने में हुआ है। यह माल उन्होंने पटियाला से ख्खरीदा था तथा उसका भी पता दे दिया गया है। इसके लिए उन्होंने माफी मांग ली है। आगे से ऐसा नहीं होगा। इस संबंधी करीमपुरा बाजार शू मार्केट एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि यह बेहद गलत काम हुआ है। पहले ही शरारती लोग पंजाब का हालात खराब करने की कोशिश में है। सभी दुकानदारों ने भरोसा दिलाया कि वह एकजुट होकर ऐसे काम को रोकने के कदम उठाएंगे।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article