Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

SGPC द्वारा केरल बाढ़ पीडि़तों के लिए भेजी गई राहत सामग्री

एस जी पी सी अमृतसर ने केरल में भारी वर्षा के कारण बाढ़ पीडि़तों के वर्तमान हालात को बिगड़ते देखते हुए विचलित होकर स्थानीय लोगों को राहत सामग्री भेजी

03:00 PM Aug 21, 2018 IST | Desk Team

एस जी पी सी अमृतसर ने केरल में भारी वर्षा के कारण बाढ़ पीडि़तों के वर्तमान हालात को बिगड़ते देखते हुए विचलित होकर स्थानीय लोगों को राहत सामग्री भेजी

लुधियाना-अमृतसर : शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी (एस.जी.पी.सी) अमृतसर ने केरल में भारी वर्षा के कारण बाढ़ पीडि़तों के वर्तमान हालात को बिगड़ते देखते हुए विचलित होकर स्थानीय लोगों को राहत सामग्री भेजी है। इसके साथ ही एसजीपीसी द्वारा राहत कैंप केरल को आज रवाना किए गए। राहत सामग्री एक सडक़ आवाजाही द्वारा और दूसरा हवाई जहाज द्वारा भेजी गई है।

शिरोमणि कमेटी के आंतरिक सदस्य स. भगवंत सिंह स्यालका, सदस्य जत्थेदार बावा सिंह गुमानपुरा, भाई मंजीत सिंह, भाई अजायब सिंह अभ्यासी, हरजाप सिंह सुल्तानङ्क्षमड और मुख्य सचिव रूप सिंह ने आज राहत सामग्री से भरा ट्रक रवाना किया। इस राहत सामग्री के साथ टीम द्वारा शिरोमणि कमेटी के उप सचिव स. तजिंद्र सिंह और मैनेजर सुखबीर सिंह व हरप्रीत समेत 35 मुलाजिमों का जत्था भी रवाना किया गया।

केजरीवाल ने बाढ़ प्रभावित केरल के लिए 10 करोड़ रुपये की सहायता का ऐलान किया 

कमेटी सचिव रूप सिंह ने कहा कि शिरोमणि कमेटी कुदरती विपतियों के वक्त हमेशा दुखी लोगों की मदद करती रही है और इसी के तहत कमेटी प्रधान भाई गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने केरल के बाढ़ पीडितों की सहायता करने का निर्णय लिया है।

उन्होंने बताया कि शिरोमणि कमेटी केरल के अलग-अलग हिस्सों में राहत कैंप लगाएंगी और पीडि़तों के लिए लंगर, बिस्तर और जरूरी स्वास्थ्य सहूलतों का प्रबंध करेंगी। उन्होंने कहा कि शिरोमणि कमेटी द्वारा राहत कैंपों में भी लंगर तैयार करने का प्रबंध किया जाएंगा। उन्होंने बताया कि आज रवाना किए गए सामान में आटा, चीनी, सूखा दूध, दालें , चावल, मसालें, साबुन, पेस्ट और टूथब्रश आदि शामिल है। इसके अतिरिक्त दवाईयां भी भेजी गई है।

कैंपों के बारे में उन्होंने बताया कि शिरोमणि कमेटी द्वारा इस कार्य के लिए बैंगलोर की श्री गुरू सिंह सभा की सहायता भी ली जाएंगी और केरल के कोच्चि और कोयम्बटूर में मुख्य राहत केंद्र बनाया जाएंगा। डॉ रूप सिंह ने संगत को भी राहत कार्य का हिस्सा बनने के लिए गुरूदास हाल श्री अमृतसर, तख्त केसगढ़ साहिब, श्री आनंदपुर साहिब, तख्त श्री दमदमा साहिब तलवंडी साबो, गुरूद्वारा श्री दुख निवारण साहिब पटियाला, गुरूद्वारा श्री मंजीसाहिब आलमगीर, गुरूद्वारा श्री नाडा साहिब पंचकूला हरियाणा और गुरूद्वारा साहिब पातशाही छेवी कुरूक्षेत्र हरियाणा शामिल है। इन केंद्रों में संगत उपरोक्त सामग्री दे सकती है।

सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article