सामंथा रुथ प्रभु के नए फिल्म का मोशन पोस्टर आया सामने, अल्लू अर्जून की बेटी भी करेंगी स्क्रीनशेयर
सामंथा को फैंस बॉलीवुड मूवी में देखने के लिए परेशान है। अब एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है।
एक्ट्रेस सामंथा
रुथ प्रभु का क्रेज साउथ में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड फैंस के बीच भी देखने को मिलता
है। एक्ट्रेस हाल ही में कॉफी विद करण 7 में बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानि की
अक्षय कुमार संग नजर आई थी। इस दौरान एक्ट्रेस ने प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ
पर भी बात की थी। शो होस्ट करण जौहर ने सामंथा को एक चार्ट दिखाते ये भी बताया था
कि वो फिलहाल पूरे भारत में सबसे पापुलर एक्ट्रेस है। सामंथा को फैंस बॉलीवुड मूवी
में देखने के लिए परेशान है। अब एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर करते
हुए इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है।
बता दें कि सामंथा
जल्द ही बॉलीवुड फिल्म में नजर आने वाली है। लेकिन फिलहाल एक्ट्रेस ने जो मोशन
पोस्टर शेयर की है वो साउथ फिल्म शाकुंतलम की है। फैंस को एक्ट्रेस की इस फिल्म का
बेसब्री से इंतजार था। अब एक्ट्रेस ने फैंस के इंतजार को खत्म करते हुए फिल्म के
रिलीज डेट को रिवील कर दिया है।
सामंथा ने सोशल
मीडिया अकाउंट पर फिल्म शाकुंतलम के मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए फैंस के बीच
रिलीज डेट को रिवील किया है। बता दें कि सामंथा की ये मच अवेटेड फिल्म 4 नवंबर को सिनेमाघरों
में रिलीज होगी।
वहीं, फिल्म की
बात करें तो महाकवि कालिदास के संस्कृत नाटक ‘अभिज्ञानशाकुन्तलम्’ पर आधारित है।
फिल्म में सामंथा शकुंतला की रोल में दिखाई देंगी। तो एक्टर देव मोहन दुष्यंत के
रोल में नजर आएंगे। फिल्म में शकुंतला और दुष्यंत की प्रेम कहानी को दिखाया जाएगा।
फिल्म तेलुगु के साथ-साथ
हिंदी, मलयालम, तमिल और कन्नड़ भाषा में रिलीज की जाएगी। आपको बता दें कि फिल्म
में पुष्पा स्टार अल्लू अर्जून की बेटी अल्लू अरहा भी दिखाई देने वाली है। अरहा
बाल राजकुमार भरत के रोल में नजर आएंगी। शाकुंतलम को गुनाशेखर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सामंथा के साथ कबीर बेदी
और मोहन बाबू भी अहम रोल में दिखाई देंगे।