Shabana Azmi Birthday Special: दो बार प्यार में दिल हारने के बाद आखिर कैसे बनी Shabana-Javed Akhtar की जोड़ी?
बॉलीवुड हो, साउथ हो या फिर हॉलीवुड सेलिब्रिटीज की लव स्टोरी और उनके रिश्ते हमेशा सुर्खियों में रहते है। इनमें से एक कहानी है हिंदी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस शबाना आज़मी (Shabana Azmi) की भी है, जिन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन और यादगार फिल्में दी हैं, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही, खासकर उनकी लव लाइफ काफी लंबे समय तक गॉसिप की गलियारों का हिस्सा रही है ।
शेखर कपूर और शबाना आज़मी
बता दें, शबाना आज़मी (Shabana Azmi) के करियर के शुरुआती दिनों में उनका नाम डायरेक्टर शेखर कपूर (Shekhar Kapur) से जुड़ा था। शेखर कपूर (Shekhar Kapur) ने 1983 में अपनी पहली फिल्म ‘मासूम’ का निर्देशन किया था। इसी फिल्म के दौरान दोनों की मुलाकात हुई और धीरे-धीरे दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ने लगीं। वक़्त के साथ दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों लिव-इन में रहने लगे। उस दौरान दोनों का रिश्ता इंडस्ट्री में भी खूब चर्चा में रहा था।
हालांकि, जैसे-जैसे समय आगे बढ़ता गया दोनों के बीच का प्यार भी फीका पड़ता गया और उनके रिश्ते में दरारें आने लगी। दोनों के बीच मतभेद इतने बढ़ गए कि उन्होंने अलग होने का फैसला कर लिया। दिलचस्प बात यह रही कि पर्सनल रिलेशन बिगड़े के बावजूद दोनों प्रोफेशनली एक-दूसरे के कॉन्टैक्ट में रहे।
इस एक्टर के साथ टूटी सगाई
शेखर कपूर (Shekhar Kapur) से अलग होने के बाद शबाना आज़मी (Shabana Azmi) की ज़िंदगी में एक्टर बेंजामिन गिलानी आए। खबरों के मानें तो दोनों की सगाई भी हुई थी। हालांकि, यह रिश्ता भी ज्यादा समय तक नहीं चल पाया और दोनों अलग हो गए। शबाना के जीवन का यह दूसरा बड़ा रिश्ता था, जो टिक नहीं पाया।
जावेद अख्तर से हुई मुलाकात
इसके बाद शबाना आज़मी (Shabana Azmi) की मुलाकात मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर से हुई। धीरे-धीरे दोनों करीब आए और एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए। लेकिन उस समय सिचुएशन काफी अजीब और अलग थी, क्योंकि जावेद अख्तर पहले से शादीशुदा थे और उनके दो बच्चे भी थे। इसके बावजूद दोनों ने एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ा और आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए।
आधी रात को हुई शादी
शबाना और जावेद अख्तर (Javed Akhtar) की शादी को लेकर कई किस्से मशहूर हैं। एक इंटरव्यू में अभिनेता अनु कपूर (Annu Kapoor) ने इस शादी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा भी शेयर किया था। उन्होंने कहा कि जावेद और शबाना की शादी उन्होंने ही करवाई थी। अनु कपूर ने कहा, शादी की रात जावेद अख्तर नशे में थे और शबाना एक कमरे में बैठकर किताब पढ़ रही थीं।
उन्होंने शबाना से कहा, “अब जो भी फैसला करना है कर डालो।” इसके बाद वे जावेद अख्तर के पास गए और पूछा, “सर आप तैयार हैं?” जावेद ने हामी भर दी। जब शबाना से पूछा गया तो उन्होंने भी शादी के लिए हाँ कर दी।
अनु कपूर (Annu Kapoor) ने आगे बताया कि जैसे ही दोनों शादी के राज़ी हुई वे अपने ड्राइवर के साथ आधी रात को मौलवी के पास जाने के लिए निकल गए। मौलवी के आने के बाद उन्होंने बोनी कपूर, अनिल कपूर समेत कुछ और लोगों को भी फोन करके बुलाया। सुबह तक सभी लोग पहुंच गए और इसी दौरान शबाना आज़मी और जावेद अख्तर शादी के बंधन में बंध गए।
शबाना आज़मी की ज़िंदगी
बता दें, शबाना आज़मी (Shabana Azmi) न सिर्फ अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, बल्कि अपनी पर्सनालिटी और आजाद ख्यालात के लिए भी काफी मशहूर है। उन्होंने इंडस्ट्री में महिला कलाकारों के लिए एक मिसाल कायम की है। प्रोफेशनल लाइफ में एक्ट्रेस जितनी सफल रहीं, पर्सनल लाइफ में उन्हें उतने ही उतार-चढ़ाव झेलने पड़ें।
उनके जन्मदिन के मौके पर यह कहना गलत नहीं होगा कि शबाना आज़मी (Shabana Azmi) की ज़िंदगी सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं रही। उनकी प्रेम कहानियां और रिश्ते आज भी याद किए जाते है। लेकिन इन सबके बावजूद उन्होंने हर मोड़ पर अपने करियर और पर्सनल लाइफ के बीच बैलेंस बनाए रखा और इंडस्ट्री में अपनी एक अगल पहचान बनाई।
ये भी पढ़ें: आखिर किसने छीनी Amaal Mallik की Captaincy, जानें अब किसका होगा Bigg Boss 19 के घर पर राज?