Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Harmanpreet Kaur ने इस कारण थमाई थी Shafali को गेंद सुनकर उड़ जाएंगे होश

09:00 AM Nov 04, 2025 IST | Anjali Maikhuri
Shafali Verma Performance

Shafali Verma Performance: भारत की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान Harmanpreet Kaur ने अपनी टीम के साथ पहली बार ICC Womens World Cup कप जीतकर इतिहास रच दिया। South Africa को 52 रनों से हराकर भारत ने खिताब अपने नाम किया। यह जीत Harmanpreet Kaur के लिए बेहद खास थी क्योंकि यह उनके कप्तान रहते हुए पहला वर्ल्ड कप था।

मैच में सबसे बड़ी बात यह रही कि Shafali Verma ने शानदार 87 रनों की पारी खेली और बाद में गेंद से भी दो अहम विकेट लेकर टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। Harmanpreet Kaur ने बताया कि उन्होंने Shafali Verma को गेंदबाजी देने का फैसला “दिल की सुनकर” किया।

Shafali Verma Performance: इस कारण थमाई थी Harmanpreet Kaur ने Shafali Verma को गेंद

Advertisement
Shafali Verma Performance

उन्होंने कहा, “जब लॉरा और सून बल्लेबाजी कर रही थीं, तो वे अच्छे लय में दिख रही थीं। मैंने शैफाली को फील्ड पर देखा और मन में आया कि आज उसका दिन है। मैंने उससे पूछा, क्या तू तैयार है? उसने तुरंत कहा हां दी! और फिर उसी ओवर ने पूरा मैच पलट दिया।”

हरमनप्रीत ने यह भी बताया कि टीम में शामिल होते ही शैफाली ने कहा था, “अगर आप मुझे गेंद दोगे, तो मैं टीम के लिए दस ओवर डाल दूंगी।” उनकी यह आत्मविश्वास और जोश ही टीम की ताकत है।

Shafali Verma Performance: टीम की मेहनत और देश का साथ

Shafali Verma

हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा कि यह जीत सिर्फ मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों की नहीं, बल्कि पूरे देश की है। उन्होंने कहा, “मैं इस भीड़ की शुक्रगुजार हूं। सभी ने मुश्किल समय में भी हमारा साथ दिया। मेरे पापा, चयनकर्ताओं, और हर उस व्यक्ति का धन्यवाद जो हमारे साथ खड़ा रहा।”

तीन हार के बाद भी टीम ने उम्मीद नहीं छोड़ी। हरमनप्रीत ने कहा, “हम जानते थे कि यह टीम कुछ खास कर सकती है। हर खिलाड़ी ने दिन-रात मेहनत की, खुद पर भरोसा रखा और अब नतीजा सबके सामने है।”

उन्होंने BCCI और सपोर्ट स्टाफ का भी आभार जताया कि उन्होंने टीम पर भरोसा बनाए रखा। “उन्होंने ज्यादा बदलाव नहीं किए, हमेशा इस ग्रुप पर यकीन किया। आज हम जो हासिल कर पाए हैं, उसमें हर किसी का योगदान है – चाहे वे पहले के खिलाड़ी हों या वर्तमान टीम के सदस्य।”

हरमनप्रीत ने आगे कहा, “यह जीत हमारी मंजिल नहीं, बल्कि शुरुआत है। अब हमारा अगला लक्ष्य है टी20 वर्ल्ड कप और आईसीसी महिला चैंपियंस ट्रॉफी जीतना। हम चाहते हैं कि यह सिलसिला लगातार जारी रहे और भारतीय महिला क्रिकेट को एक नए स्तर पर ले जाया जाए।”

बारिश और दबाव भरा फाइनल मुकाबला

Harmanpreet Kaur

हरमनप्रीत ने माना कि फाइनल मुकाबले में बारिश ने खेल को थोड़ा मुश्किल बना दिया था। उन्होंने कहा, “हम जानते थे कि 290 रन एक अच्छा स्कोर है, लेकिन फाइनल में हमेशा दबाव रहता है। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने शानदार खेल दिखाया, लेकिन जैसे ही उन्होंने थोड़ी घबराहट दिखाई, हमने मौके का फायदा उठाया और मैच अपने नाम किया।”

उन्होंने आगे बताया कि हर वर्ल्ड कप में टीम यह सोचती थी कि आखिर कैसे आखिरी लाइन पार करें। “पिछले दो सालों में हमने कोच अमोल मजूमदार सर के साथ बहुत मेहनत की है। वे हमेशा कहते थे कि यह टीम कुछ बड़ा कर सकती है। आज उनकी बात सच हो गई,” हरमनप्रीत ने मुस्कुराते हुए कहा।

भारत की यह जीत सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि एक नया अध्याय है। अब टीम का लक्ष्य है इस सफलता को लगातार दोहराना और हर टूर्नामेंट में भारत का नाम ऊंचा करना। हरमनप्रीत ने अंत में कहा, “यह हमारी कहानी का अंत नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत है।”

Also Read: वर्ल्ड कप के बीच स्टार खिलाड़ी की दादी को आया था हार्ट अटैक, अब परिवार को सलाम ठोक रहा है पूरा देश

Advertisement
Next Article