शेफाली वर्मा की तूफानी पारी, दीप्ती की गेंदबाजी का दिखा दम, भारतीय महिला टीम फाइनल में
हालांकि दीप्ति भारतीय पारी के अंतिम गेंद पर आउट हो गई. वहीं पूजा वस्त्राकर ने भी 13 गेंदों में 17 रन की अच्छी पारी खेली. कुल मिलाकर भारत ने थाईलैंड के खिलाफ 20 ओवर में अपने 6 विकेट खोकर 148 रन बनाए.
12:58 PM Oct 13, 2022 IST | Desk Team
महिला एशिया कप में भारतीय महिलाओं का दबदबा बरकरार है. टीम ने पहले सेमीफाइनल में थाईलैंड महिला टीम को एक बार फिर से बुरी तरह से पठकनी दे दी हैं. थाईलैंड महिला टीम की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद भारतीय महिला की अच्छी शुरुआत रही. स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा के बीच पहले विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी हुई. जिसके बाद स्मृति के रूप में भारतीय टीम का पहला विकेट गिरा. वो 13 रन बनाकर आउट हुई. शेफाली वर्मा जबरदस्त खेल का प्रदर्शन की और मात्र 28 गेंदों में 42 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होने 1 छक्के और 5 चौके लगाए. फिर जेमिमा रोड्रिगेज और कप्तान हरमनप्रीत ने भारतीय पारी को संभाली और दोनों के बीच 41 रन की सुलझी हुई पार्टनरशिप हुई. जेमिमाह ने अपनी पारी में 27 रन और कप्तान हरमन ने 30 गेंदों में 4 चौके की मदद से 36 रन की पारी खेली. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष और दीप्ति शर्मा का बल्ला आज नहीं बोला और दोनों ही क्रमश 2 और 3 रन बनाकर आउट हो गई.
Advertisement
हालांकि दीप्ति भारतीय पारी के अंतिम गेंद पर आउट हो गई. वहीं पूजा वस्त्राकर ने भी 13 गेंदों में 17 रन की अच्छी पारी खेली. कुल मिलाकर भारत ने थाईलैंड के खिलाफ 20 ओवर में अपने 6 विकेट खोकर 148 रन बनाए. हालांकि यह लक्ष्य किसी भी टीम द्वारा प्राप्त करना ज्यादा मुश्किल नहीं है, मगर थाईलैंड महिला टीम के सामने 149 का लक्ष्य भी एक पहाड़ तोड़ने के समान था. थाईलैंड टीम की दो ही खिलाड़ी ऐसी रही जिन्होंने डबल डिजिट में अपने रन बनाए. पहली है टीम की कप्तान मरू मोल चायवाई और दूसरी रही नाथ बाथम, और दोनों ने ही 21 रन की पारी खेली. बाकी थाईलैंड की कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाई. टीम की तीन खिलाड़ी ने महज 5-5 रन की पारी खेली, तीन खिलाड़ी जीरो के स्कोर पर रही, जिसमें दो नाबाद रहीं.
वहीं प्लेयर ऑफ द मैच स्टार खिलाड़ी शेफाली वर्मा को चुना गया जिन्होंने पहले बल्लेबाजी से अपना काम किया और भी गेंदबाजी करते हुए भी 2 ओवरों में 9 रन देकर 1 विकेट चटकाए. इसके अलावा दीप्ति शर्मा हमेशा की तरह ही गेंदबाजी से विपक्षी टीम में खलबली मचा दी और अपने 4 ओवरों में मात्र 1.80 के इकॉनमी से 7 रन लूटाई और 3 विकेट हासिल की. दीप्ती के अलावा राजेश्वरी गायकवाड ने भी अपने 4 ओवर में सिर्फ 10 रन देकर 2 विकेट हासिल की और फिर शेफाली वर्मा के अलावा रेणुका सिंह और स्नेह राणा ने भी 1-1 विकेट हासिल किए.
तो भारतीय महिला टीम ने आज का पहला सेमीफाइनल 74 रन के बड़े मार्जिन से जीत ली है. वहीं अब दूसरा सेमीफाइनल भी आज ही होने वाला है, जिसमें पाकिस्तान वूमेन और श्रीलंका वूमेन आपस में भिड़ेंगी. भारतीय महिला टीम ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं, अब देखना है कि दूसरा सेमीफाइनल कौन सी टीम जीतेगी. तो जो भी टीम जीतेगी दूसरा सेमीफाइनल वो 15 अक्टूबर को भारतीय टीम के खिलाफ खेलेगी महिला एशिया कप का फाइनल मुकाबला.
Advertisement