शाह ने हरियाणा को दी 6,629 करोड़ रुपये की सौगात, कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास
बीजेपी 2024 लोकसभा चुनाव की पृष्ठभूमि को उज्जवलित करने के लिए लगातार सरकारी कार्यक्रमों के तहत अपने पक्ष में माहौल बनाने में लगी हुआ हैं , हरियाणा बीजेपी के लिए काफी खास हैं , क्योंकि इसके सहारे ही बीजेपी पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में भी अपना जनाधार मजबूत बनाए रखती हैं ।
01:50 PM Oct 27, 2022 IST | Desk Team
बीजेपी 2024 लोकसभा चुनाव की पृष्ठभूमि को उज्जवलित करने के लिए लगातार सरकारी कार्यक्रमों के तहत अपने पक्ष में माहौल बनाने में लगी हुआ हैं, हरियाणा बीजेपी के लिए काफी खास हैं, क्योंकि इसके सहारे ही बीजेपी पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में भी अपना जनाधार मजबूत बनाए रखती हैं। आज गृहमंत्री अमित शाह फरीदाबाद के सेक्टर 12 के मैदान में रैली कर रहे थे, जंहा उन्होनें सियासी बयानबाजी कर विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा। इसके साथ ही शाह ने हरियाणा की प्रगति को सरकार के नीति के रूप में पेश किया। शाह ने हरियाणा को खुले में शौच से मुक्त बताया, साथ ही इनोवेशन में हरियाणा को सबसे अव्वल बताया। शाह ने कहा कि पिछली सरकार सिर्फ रोहतक व सिरसा का सीएम होता था , लेकिन आज पूरे हरियाणा की सरकार हैं।
Advertisement
पहले होते थे सरकार दामाद डीलर
शाह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा की पूर्व की सरकारों में सिर्फ सरकार चलाने वाले लोगों के दामाद ही डीलर हुआ करते थे। शाह ने पूर्व सीएम हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि हुड्डा की थ्री डी सरकार में सिर्फ चलाने वाले लोगोंके दामाद ही डीलर हुआ करते थे ।
शाह ने किया ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर परियोजना का शिलान्यास
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर परियोजना का शिलान्यास और तीन अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इनकी कुल लागत करीब 6,629 करोड़ रुपये है। शाह ने फरीदाबाद के सेक्टर 12 स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम से इन परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। उन्होंने 5,618 करोड़ रुपये की लागत वाली हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर परियोजना की आधारशिला रखी।
एलिवेटेड रेलवे ट्रैक का उद्घाटन अमित शाह ने किया उद्घाटन
शाह ने सोनीपत के बरही में 590 करोड़ रुपये के रेल कोच नवीनीकरण कारखाने और रोहतक में 315.40 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित देश के पहले सबसे लंबे एलिवेटेड रेलवे ट्रैक का उद्घाटन किया।केंद्रीय गृह मंत्री ने 106 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित हरियाणा पुलिस निवास परिसर, भोंडसी का लोकार्पण और उद्घाटन भी किया। लोकापर्ण करने के बाद शाह ने कहा कि इसके बनने से हरियाणा के विकास की नजीर बदल जाएगी । यह हरियाणा के लोगों को काफी फायदा पहुंचाएगा।
रैली में उपस्थित रहा सरकार का पूरा अमला
इस दौरान कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव, केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री एवं फरीदाबाद के स्थानीय सांसद कृष्णपाल गुर्जर और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष ओपी धनखड़ भी मौजूद थे।
Advertisement