W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Shah Rukh Khan ने पूरी की डंकी की शूटिंग, वीडियो शेयर कर सऊदी के रेगिस्तान से कहा 'शुकरान'

शाहरुख खान बीत कुछ दिनों से राजकुमार हीरानी की फिल्म ‘डंकी’ में बिजी थे। फिल्म का सऊदी में शूटिंग शेड्यूल पूरा हो गया है। इस पर शाहरुख ने फिल्म की टीम और सऊदी की कल्चर मिनिस्ट्री को धन्यवाद दिया है।

11:14 AM Dec 01, 2022 IST | Desk Team

शाहरुख खान बीत कुछ दिनों से राजकुमार हीरानी की फिल्म ‘डंकी’ में बिजी थे। फिल्म का सऊदी में शूटिंग शेड्यूल पूरा हो गया है। इस पर शाहरुख ने फिल्म की टीम और सऊदी की कल्चर मिनिस्ट्री को धन्यवाद दिया है।

shah rukh khan ने पूरी की डंकी की शूटिंग  वीडियो शेयर कर सऊदी के रेगिस्तान से कहा  शुकरान
Advertisement
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं। सुपरस्टार के फैंस साल 2023 का बेसब्री से इंतजार कर रहे है क्योंकि अगले साल किंग खान की 3 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है। शाहरुख की आखिरी रिलीज जीरो के बाद फैंस एक्टर की फिल्म के वेट कर रहे हैं। इसी बीच एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
Advertisement
साल 2023 के लास्ट में सुपरस्टार फिल्म डंकी में नजर आएंगे। राजकुमार हीरानी की इस फिल्म की शूटिंग हाल ही में खत्म हुई है जिसकी जानकारी देते हुए शाहरुख ने सोशल अकाउंट पर सबका आभार व्यक्त करते हुए एक वीडियो मैसेज शेयर किया है। इस वीडियो ने सामने आते ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है एक्टर के फैंस दिल खोलकर वीडियो को लाइक कर रहे है साथ ही कॉमेंट कर बादशाह पर अपना प्यार भी लुटा रहे हैं।
Advertisement

शाहरुख खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो सऊदी की एक लोकेशन पर खड़े दिख रहे हैं और उनके पीछे बड़ा-सा मैदान और एक पहाड़ नजर आ रहा है। वीडियो की बात करें तो शुुरुआत में सबसे पहले सऊदी की लोकेशन दिखाई देती है और फिर शाहरुख ब्लैक कोट और गोगल में एंट्री लेते हुए अपनी बात शुुरु करते हैं।

वीडियो में किंग खान कहते हैं कि ‘शूटिंग शेड्यूल पूरा करने से ज्यादा संतोषजनक कुछ भी नहीं है। राजू सर और पूरी टीम का बहुत-बहुत धन्यवाद। साथ ही सऊदी की संस्कृति मिनिस्ट्री का भी धन्यवाद, जिन्होंने इतनी अच्छी लोकेशन देने के साथ ही बहुत आवभगत भी की।’ एक्टर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘सऊदी की कल्चर मिनिस्ट्री को बहुत बड़ा शुकरान। साथ ही ‘डंकी’ की टीम और जिसने भी इस शूट में सहयोग दिया है, सभी को शुक्रिया. बहुत अच्छे से यह शेड्यूल हुआ।’
अभिनेता की पोस्ट को अब तक लाखों लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं कॉमेंट बॉक्स में फैंस एक्टर की तारीफों के पुल बांध रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- बादशाह एक कारण के लिए। दूसरे यूजर ने लिखा- मतलब इतना भयानक हैंडसम कौन होता है जीवन में! तीसरे यूजर ने लिखा-वह इतना सुन्दर क्यों है। ऐसे ही बाकि फैंस ने भी एक्टर की पोस्ट पर हार्ट वाली इमोजी ड्रॉप की है। डंकी की बात करें तो इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ एकट्रेस तापसी पन्नू लीड रोल में नजर आएंगी। किंग खान के साथ तापसी की यह पहली फिल्म होगी।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×