W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

इस खास शख्स के लिए 4 सालों तक Shah Rukh Khan ने नहीं की कोई फिल्म, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान

बॉलीवुड इंडस्ट्री में शाहरूख खान की बादशाहत आज भी कायम है। शाहरूख खान की बैक टू बैट कई फिल्में अगले साल रिलीज होने वाली है, जिसे देखने के लिए उनके फैंस बीते लंबे समय से इंतजार कर रहे थे क्योंकि शाहरुख खान एक बड़े ब्रेक के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे है। हाल ही में शाहरूख खान ने ब्रेक लेने की वजह बताई है।

04:05 PM Dec 03, 2022 IST | Desk Team

बॉलीवुड इंडस्ट्री में शाहरूख खान की बादशाहत आज भी कायम है। शाहरूख खान की बैक टू बैट कई फिल्में अगले साल रिलीज होने वाली है, जिसे देखने के लिए उनके फैंस बीते लंबे समय से इंतजार कर रहे थे क्योंकि शाहरुख खान एक बड़े ब्रेक के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे है। हाल ही में शाहरूख खान ने ब्रेक लेने की वजह बताई है।

इस खास शख्स के लिए 4 सालों तक shah rukh khan ने नहीं की कोई फिल्म  नाम जानकर हो जाएंगे हैरान

बॉलीवुड इंडस्ट्री
में शाहरूख खान की बादशाहत आज भी कायम है। शाहरूख खान की बैक टू बैट कई फिल्में
अगले साल रिलीज होने वाली है, जिसे देखने के लिए उनके फैंस बीते लंबे समय से
इंतजार कर रहे थे क्योंकि शाहरुख खान एक बड़े ब्रेक के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर
रहे है। हाल ही में शाहरूख खान ने ब्रेक लेने की वजह बताई है।

Advertisement

Shahrukh Khan shares a key update about Dunki | 123telugu.com

Advertisement

शाहरूख खान भले
ही आने वाले साल में कई फिल्मों के जरिए लोगों के दिलों पर अपना जादू चलाने के लिए
आ रहे हो, लेकिन इन 4 सालों में उनके फैंस ने उन्हें काफी मिस किया। हर कोई जानना
चाहता था कि आखिर शाहरूख खान ने बड़े पर्दे से दूरी क्यों बना ली है, तो अब इस बात
का खुलासा खुद शाहरूख खान ने ही कर दिया है।

Advertisement

दरअसल, इन दिनों शाहरूख
खान सऊदी अरब में है, जहां पर हुए  रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में वो मौजूद
रहे। इस दौरान ही एक इंटरव्यू में शाहरूख खान ने खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने
अपनी बेटी सुहाना की वजह से बड़े पर्दे से ब्रेक लिया था। ताजुब की बात तो ये है
कि इस दौरान सुहाना को भी इस बात की भनक तक नहीं थी कि उनके पापा ने बड़े पर्दे से
सिर्फ उनकी वजह स दूरी बनाई है।

Check Out Shah Rukh Khans Witty Post On Suhanas 18th Birthday

शाहरुख खान ने
कहा कि सुहाना न्यूयॉर्क पढ़ाई करने के लिए चली गई थी और उन्होंने आठ महीने तक सुहाना
के फोन का इंतजार किया कि वो उन्हें कॉल करेगी। इसके साथ ही एक्टर ने
बताया कि एक दिन उन्होंने ही सुहाना को फोन मिलकर पूछा कि क्या अब वो काम करना
शुरू कर सकते है।  इस पर सुहाना ने हैरान
होते हुए सवाल किया, ‘आप काम क्यों नहीं कर रहे
हो?’

Here's what tips dad Shah Rukh Khan gave Suhana Khan on dealing the paps

सुहाना के इस
सवाल पर शाहरूख खान ने जवाब दिया, ‘मुझे लगा था तुम
न्यूयॉर्क में अकेला महसूस करोगी तो मुझे कॉल करोगी।दरअसल, शाहरुख खान को लग रहा था कि न्यूयॉर्क में अगर सुहाना खुद को अकेला
महसूस करेंगी तो वो उनके पास न्यूयॉर्क चले जाएंगे और इसलिए उन्होंने कोई नया
प्रोजेक्ट साइन नहीं किया और इस वजह से वो लंबे समय तक बड़े पर्दे से दूर रहे।

Pathan Official Teaser: SRK's edge-of-the-seat drama, John Abraham looks  perfect in villain shoes - Pathan Official Teaser: SRK's edge of the seat  drama, John Abraham looks perfect in villain shoes -

4 सालों तक भले
ही शाहरूख खान का जादू बड़े पर्दे पर उनके फैंस न देख पाए हो, लेकिन अब बैक टू बैक
उनकी कई फिल्में रिलीज होने वाली है। अगले साल 25 जनवरी को फिल्म पठान सिनेमाघरों में
रिलीज होने वाली है, जिसे लेकर बीते कई समय से काफी बज बना हुआ है। इसी के साथ
उनकी फिल्म जवान और डंकी भी रिलीज होने वाली है। 

Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×