टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

शाहरुख खान ने शर्टलेस होकर बढ़ाया इंटरनेट का पारा, शर्ट की याद में बोले - 'तुम होतीं तो कैसा होता...'

किंग खान ने अपने फैंस को सरप्राइज देते हुए अपनी एक शर्टलेस फोटो इंटरनेट पर साझा की है जो उनके चाहने वालों को बहुत पसंद आई है। इतना ही नहीं फैंस दिल खोलकर एक्टर की फोटो पर अपना प्यार भो लुटा रहे हैं।

05:56 PM Sep 25, 2022 IST | Desk Team

किंग खान ने अपने फैंस को सरप्राइज देते हुए अपनी एक शर्टलेस फोटो इंटरनेट पर साझा की है जो उनके चाहने वालों को बहुत पसंद आई है। इतना ही नहीं फैंस दिल खोलकर एक्टर की फोटो पर अपना प्यार भो लुटा रहे हैं।

बॉलीवुड सुपरस्टार
शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं। किंग खान इन
दिनों रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर ब्रह्मास्त्र में अपने कैमियो को लेकर भी
काफी तारीफें बटोर रहे हैं। हालांकि पूरे चार साल बाद शाहरुख अपनी मच-अवेटेड फिल्म
पठान से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं।

Advertisement

पठान से उनका लुक सामने
आ चुका है जिसे फैंस ने काफी पसंद भी किया था। वहीं अब किंग खान ने अपने फैंस को
सरप्राइज देते हुए अपनी एक शर्टलेस फोटो इंटरनेट पर साझा की है जो उनके चाहने
वालों को बहुत पसंद आई है। इतना ही नहीं फैंस दिल खोलकर एक्टर की फोटो पर अपना प्यार
भो लुटा रहे हैं।

शाहरुख खान ने अपने
ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक शर्टलेस तस्वीर शेयर की है। फोटो में
शाहरुख शर्टलेस हैं और सोफे पर अपने दोनों हाथ
फोल्ड करके बैठे हुए हैं। फोटो में सुपरस्टार ने अपना आधा फेस अपने हाथ से छुपा
रखा है और उनके लंबे बाल उनके फेस पर आ रखे हैं। शर्टलेस तस्वीर में किंग खान अपनी
बॉडी और एब्स फ्लॉन्ट करते दिख रहे हैं।

फोटो के कैप्शन में शाहरुख ने अपने एक डायलॉग को मजेगार अंदाज में लिखा, आज मैं अपनी शर्ट से कह रहा हूं… तुम होती तो कैसा होता,  तुम इस बात पर हैरान होती,  तुम इस बात पर कितनी हंसती… तुम होती तो ऐसा
होता…
मुझे भी पठान का इंतजार है। अपने इस पठान लुक में शाहरुख खान काफी हैंडसम लग रहे हैं और
उनका एटीट्यूड भी देखने लायक है।

अपने पसंदीदा एक्टर की पोस्ट पर फैंस मजकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ‘ऑल द बेस्ट सर, पठान के लिए।एक यूजर ने कहा, ‘लव यू खान साहब, आपका नोटिफिकेशन देखकर खुश हो गया।एक अन्य ने लिखा, ‘अब पठान का इंतजार नहीं हो रहा, लव यू। एक्टर की इस पोस्ट ने
पठान को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट को कई गुना बढ़ा दिया है।

 

Advertisement
Next Article