रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ धनशोधन मामले में एनआरआई कारोबारी की ईडी की हिरासत बढ़ाई गयी
दिल्ली की एक अदालत ने एनआरआई कारोबारी सी सी थंपी से हिरासत में पूछताछ की अवधि मंगलवार को तीन दिन के लिए बढ़ा दी।
02:32 PM Jan 21, 2020 IST | Desk Team
दिल्ली की एक अदालत ने एनआरआई कारोबारी सी सी थंपी से हिरासत में पूछताछ की अवधि मंगलवार को तीन दिन के लिए बढ़ा दी। थंपी को प्रवर्तन निदेशालय ने विदेश में कथित अवैध संपत्तियों की खरीद से संबंधित मामले में रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ धनशोधन की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया था।
विशेष सीबीआई न्यायाधीश अरविंद कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद वाड्रा से संबंधित मामले में थंपी की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत बढ़ा दी। ईडी के वकील अमित महाजन ने कहा कि जांच अधूरी है और थंपी का सामना अनेक दस्तावेजों और लोगों से कराने के लिए उससे और पूछताछ जरूरी है।
हालांकि, जांच एजेंसी ने उन लोगों के नामों का खुलासा नहीं किया जिन्हें जांच के लिए बुलाया जाएगा। थंपी की तीन दिन की ईडी हिरासत समाप्त होने के बाद उसे अदालत में पेश किया गया था। ईडी ने थंपी की हिरासत बढ़ाने की मांग करते हुए अदालत से कहा कि व्यापक साजिश का पता लगाने के लिए उससे पूछताछ जरूरी है।
Advertisement
Advertisement

Join Channel