Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

King के सेट पर घायल हुए Shah Rukh Khan, इलाज के लिए टीम के साथ अमेरिका हुए रवाना

01:21 PM Jul 19, 2025 IST | Yashika Jandwani

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) एक बार फिर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ (King) को लेकर चर्चा में हैं। एक्शन और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म की शूटिंग जोरों पर चल रही थी, लेकिन अब सेट से एक चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि एक एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान घायल हो गए हैं। चोट लगने के बाद उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें काम से ब्रेक लेने की सलाह दी है।

कहा हो रही थी शूटिंग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) मुंबई के फिल्म सिटी में 'किंग' (King) के लिए एकहाई-वोल्टेज एक्शन सीन शूट कर रहे थे, इसी दौरान उन्हें मांसपेशियों में गंभीर चोट लग गई। जानकारी के अनुसार, यह कोई जानलेवा या गंभीर चोट नहीं है, लेकिन उनकी बॉडी को रिकवरी के लिए समय देना जरूरी है। डॉक्टरों की सलाह पर शाहरुख को एक महीने के लिए आराम करने की हिदायत दी गई है। इसके चलते फिल्म की शूटिंग को फिलहाल के लिए रोक दिया गया है।

Advertisement

अमेरिका हुए रवाना

सूत्र के अनुसार, शाहरुख (Shah Rukh Khan) अपनी मेडिकल टीम के साथ अमेरिका रवाना हो चुके हैं, जहां उनकी चोट का बेहतर इलाज हो सकेगा। यह पहली बार नहीं है जब शाहरुख को शूटिंग के दौरान चोट लगी हो। इससे पहले भी 'रईस', 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'पठान' की शूटिंग के समय उन्हें शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ा था।

फिल्म का टला शूटिंग शेड्यूल

चोट लगने के कारण किंग (King) की अगली शूटिंग शेड्यूल को टाल दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक अब शूटिंग का नेक्स्ट स्टेप सितंबर या अक्टूबर में शुरू हो सकता है। फिलहाल सेट पर काम पूरी तरह से रोक दिया गया है और फिल्म सिटी, गोल्डन टोबैको और यशराज स्टूडियो में जुलाई-अगस्त के लिए की गई शूटिंग बुकिंग्स को भी रद्द कर दिया गया है।

कौन कर रहा डायरेक्ट

इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं, जिन्होंने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ सुपरहिट फिल्म पठान बनाई थी। इस बार भी सिद्धार्थ और शाहरुख की जोड़ी एक्शन में कुछ नया लेकर आने वाली है। किंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की हो रही है कि इस फिल्म में शाहरुख अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। यह सुहाना की पहली बड़े पर्दे की फिल्म होगी, जिसमें वह अपने पिता के साथ नजर आएंगी।

कौन-कौन है इस फिल्म में शामिल

किंग की कास्ट भी बेहद दमदार है। शाहरुख और सुहाना के अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, अनिल कपूर, जयदीप अहलावत, अरशद वारसी और जैकी श्रॉफ जैसे कई बड़े कलाकार नजर आएंगे। यह पहली बार होगा जब इतने सारे टैलेंटेड एक्टर्स एक ही फिल्म में एक साथ दिखाई देंगे।

फैंस कर रहें दुआ

अब जबकि फिल्म की शूटिंग टल गई है, तो इसके रिलीज शेड्यूल पर भी असर पड़ना तय है। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि किंग साल 2025 के अंत तक रिलीज हो सकती है, लेकिन अब रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी रिलीज 2026 तक टल सकती है। हालांकि, निर्माताओं की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक रिलीज डेट घोषित नहीं की गई है। फिलहाल फैंस शाहरुख खान के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे है ताकि वह दोबारा सेट पर लौटकर फिल्म को पूरा कर सकें और एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचा सकें।

ये भी पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 का नया प्रोमो आउट, तुलसी की वापसी

Advertisement
Next Article