W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Met Gala 2025 में Shah Rukh Khan ने किया शानदार डेब्यू, बोले: मैं बहुत शाय हूं...

शाहरुख खान का मेट गाला में शाही अंदाज, सबका दिल जीता

04:20 AM May 06, 2025 IST | Yashika Jandwani

शाहरुख खान का मेट गाला में शाही अंदाज, सबका दिल जीता

met gala 2025 में shah rukh khan ने किया शानदार डेब्यू  बोले  मैं बहुत शाय हूं
Advertisement

शाहरुख ने कहा, “मेरे बच्चों के लिए मेट गाला एक बहुत बड़ा इवेंट है। मुझे नहीं पता कि मैं अपनी मर्जी से आता या नहीं, लेकिन जब सब्यसाची ने बुलाया, तो मैंने तुरंत हां कर दी। ये एक्सपीरियंस बहुत खास रहा।”

शाही अंदाज में दिखे किंग खान

शाहरुख खान ने मेट गाला में सब्यसाची द्वारा डिजाइन किया गया ऑल-ब्लैक आउटफिट पहना, जिसमें उनका लुक वाकई रॉयल लग रहा था। उन्होंने ब्लैक ट्राउजर, शर्ट और लॉन्ग कोट पहना था, जिसे चंकी रिंग्स, हैवी नेकलेस, ब्रोच और एक शाही राजदंड के साथ स्टाइल किया गया था। खास बात यह रही कि उनके नेकलेस पर ‘K’ अक्षर लिखा हुआ था, जिसका मतलब ‘किंग’ है। शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी ने इस डिटेल को सोशल मीडिया पर शेयर किया।

कब और कहां होगा MET Gala 2025, Shah Rukh Khan – Diljit Dosanjh समेत पहुंचेंगे ये फिल्मी सितारें

डिजाइनर सब्यसाची ने क्या कहा

डिजाइनर सब्यसाची ने शाहरुख के मेट गाला लुक को लेकर कहा कि उनका उद्देश्य शाहरुख को उसी रूप में प्रस्तुत करना था, जैसे वह असल में हैं, रॉयल और इंप्रेसिव।उन्होंने बताया, “जब शाहरुख होटल से बाहर आए, तो भीड़ बेकाबू हो गई। हम चाहते थे कि वह अपनी असल पहचान में नजर आएं और वह हर मायने में ‘किंग’ की तरह लगे।”

Advertisement

मेट गाला 2025 में शाहरुख खान ने अपने शाही अंदाज से सबका दिल जीत लिया। सब्यसाची के ऑल-ब्लैक आउटफिट में शाहरुख का रॉयल लुक देखते ही बनता था। बच्चों की एक्साइटमेंट के कारण इस इवेंट में शामिल हुए शाहरुख ने कहा कि ये अनुभव उनके लिए बेहद खास रहा। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं।

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने इस साल फैशन की दुनिया के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक, मेट गाला 2025 में अपना शानदार डेब्यू किया। न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित इस ग्लैमरस नाइट में शाहरुख के रॉयल अंदाज ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। बता दें, यह पहली बार था जब उन्होंने किसी इंटरनेशनल फैशन प्लेटफॉर्म पर कदम रखा, लेकिन उनके शाही अंदाज ने सबका दिल जीत लिया।

बच्चों की एक्साइटमेंट बनी वजह

इसी बीच शाहरुख खान ने इस खास मौके पर अपने मेट गाला डेब्यू को लेकर कुछ बातें शेयर कीं। उन्होंने बताया कि वह खुद शायद इस इवेंट में आते या नहीं,यहउन्हें नहीं पता, क्योंकि वह बहुत कम रेड कार्पेट इवेंट्स अटेंड करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वह थोड़े शाय है. लेकिन उनके बच्चे मेट गाला को लेकर बेहद एक्साइटेड रहते हैं। इसी वजह से उन्होंने इस मंच पर जाने का फैसला लिया। किंग खान ने आगे ये भी बताया कि जब उन्हें मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी की तरफ से इनवाइट मिला, तो उन्होंने बिना किसी हिचक के हां कह दिया।

View this post on Instagram

A post shared by VOGUE India (@vogueindia)

View this post on Instagram

A post shared by VOGUE India (@vogueindia)

View this post on Instagram

A post shared by VOGUE India (@vogueindia)

सोशल मीडिया पर वायरल

बता दें, मेट गाला 2025 की थीम ‘Superfine: Tailoring Black Style’, रखी गई थी। इस बार भारत से कई सितारे मेट गाला में पहुंचे। शाहरुख खान के अलावा दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी ने भी डेब्यू किया। वहीं प्रियंका चोपड़ा भी पांचवीं बार इस ग्रैंड इवेंट में शामिल हुईं। ईशा अंबानी और नताशा पूनावाला भी भारतीय डिजाइनर्स के आउटफिट्स में नजर आईं, जिसने देश का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर रोशन किया। वहीं अब मेट गाला में किंग खान के शानदार डेब्यू के बाद उनकी वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

Author Image

Yashika Jandwani

View all posts

Advertisement
Whatsapp share facebook share tweet button koo share telegram share Native Share
Advertisement
×