Met Gala 2025 में Shah Rukh Khan ने किया शानदार डेब्यू, बोले: मैं बहुत शाय हूं...
शाहरुख खान का मेट गाला में शाही अंदाज, सबका दिल जीता
शाहरुख ने कहा, “मेरे बच्चों के लिए मेट गाला एक बहुत बड़ा इवेंट है। मुझे नहीं पता कि मैं अपनी मर्जी से आता या नहीं, लेकिन जब सब्यसाची ने बुलाया, तो मैंने तुरंत हां कर दी। ये एक्सपीरियंस बहुत खास रहा।”
शाही अंदाज में दिखे किंग खान
शाहरुख खान ने मेट गाला में सब्यसाची द्वारा डिजाइन किया गया ऑल-ब्लैक आउटफिट पहना, जिसमें उनका लुक वाकई रॉयल लग रहा था। उन्होंने ब्लैक ट्राउजर, शर्ट और लॉन्ग कोट पहना था, जिसे चंकी रिंग्स, हैवी नेकलेस, ब्रोच और एक शाही राजदंड के साथ स्टाइल किया गया था। खास बात यह रही कि उनके नेकलेस पर ‘K’ अक्षर लिखा हुआ था, जिसका मतलब ‘किंग’ है। शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी ने इस डिटेल को सोशल मीडिया पर शेयर किया।
कब और कहां होगा MET Gala 2025, Shah Rukh Khan – Diljit Dosanjh समेत पहुंचेंगे ये फिल्मी सितारें
डिजाइनर सब्यसाची ने क्या कहा
डिजाइनर सब्यसाची ने शाहरुख के मेट गाला लुक को लेकर कहा कि उनका उद्देश्य शाहरुख को उसी रूप में प्रस्तुत करना था, जैसे वह असल में हैं, रॉयल और इंप्रेसिव।उन्होंने बताया, “जब शाहरुख होटल से बाहर आए, तो भीड़ बेकाबू हो गई। हम चाहते थे कि वह अपनी असल पहचान में नजर आएं और वह हर मायने में ‘किंग’ की तरह लगे।”

Join Channel