Shah Rukh Khan Net Worth: एक Struggling एक्टर से Bollywood के King Khan बनें Shah Rukh, आज है इतने करोड़ों की संपत्ति के मालिक!
Shah Rukh Khan Net Worth: बॉलीवुड के बादशाह, किंग ऑफ रोमांस और दुनियाभर के करोड़ों दिलों पर राज करने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उनका नाम सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर है। वहीं दुबई की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर उनका जन्मदिन हर साल बड़े ही शानदार तरीके से सेलिब्रेट किया जाता है। हालांकि इस बार खबरें हैं कि उनके बांद्रा वाले बंगले मन्नत में रिनोवेशन का काम चल रहा है, जिसके चलते वह अपना बर्थडे अलीबाग के फॉर्महाउस में मनाने वाले हैं।
Shah Rukh Khan Age: कितने साल के हुए शाहरुख खान

आज यानी 2 नवंबर को शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अपना 60 साल के हो गए है। इस मौके पर उनके फैंस मन्नत के बाहर पहले से ही उनकी एक झलक पाने के लिए तैयार खड़े है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक वक्त ऐसा भी था जब बॉलीवुड के इस सुपरस्टार को काम करने के बाद सिर्फ 50 रुपये की सैलरी मिली थी और उसी से वह ताजमहल देखने निकल पड़े थे। हालांकि आज शाहरुख 50 करोड़ से ज्यादा संपत्ति के मालिक है। चलिए जानते हैं कि बॉलीवुड के किंग खान की टोटल नेटवर्थ कितनी है?
Shah Rukh Khan Net Worth

दिल्ली के साधारण परिवार से आने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने जब फिल्मों में कदम रखा, तो उनके पास कैमरा बेचकर जुटाए गए कुछ ही पैसे थे। उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों में थियेटर, टीवी सीरियल्स और मॉडलिंग तक सब ट्राई किया। उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें बॉलीवुड का सबसे बड़ा स्टार बना दिया। आज शाहरुख खान के पास लक्जरी कार कलेक्शन होने के साथ-साथ उनका खुद का प्रोडक्शन हाउस Red Chillies Entertainment, IPL टीम और दुनियाभर में कई प्रॉपर्टीज़ हैं।
हुरुन इंडिया रिच लिस्ट के मुताबिक, शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की कुल संपत्ति 12,490 करोड़ रुपये बताई गई है। इस लिस्ट में वह देश के सबसे अमीर सेलेब्रिटीज़ में शामिल हैं। ख़ास बात ये है कि इतने अमीर होने के बाद भी शाहरुख खान अपने फैंस के साथ मुलाकात करते हुए और अपने एक्स अकाउंट फैंस से इंटरैक्ट करते नज़र आते है।
किस काम के मिलते थे एक्टर को 50 रुपये

आज भले ही शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) एक फिल्म के लिए करोड़ों रुपये फीस लेते हैं, लेकिन उनका शुरुआती सफर बेहद स्ट्रग्ग्लिंग रहा है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत थियेटर और छोटे-मोटे कामों से की थी। उस दौर में उन्होंने टिकट बेचने से लेकर स्टेज पर लोगों को बैठाने तक का काम किया।
एक बार एक डांस रिएलिटी शो में शाहरुख ने बताया था कि उन्होंने अपनी जिंदगी में सिर्फ एक बार ताजमहल देखा है। उस वक्त वह एक म्यूजिकल शो में काम कर रहे थे, जहां उनका काम था दर्शकों को टॉर्च दिखाकर उनकी सीट तक पहुंचाना। इस काम के लिए उन्हें 50 रुपये मिले थे। उन पैसों से उन्होंने बिना सोचे-समझे ताजमहल देखने का फैसला किया और तुरंत ट्रेन पकड़ ली।
मजबूरी में पीनी पड़ी मक्खी वाली लस्सी

शाहरुख ने बताया कि जब वे ताजमहल पहुंचे तो उनके सारे पैसे टिकट खरीदने में ही खत्म हो गए। खाने के लिए एक पैसा भी नहीं बचा था। उन्होंने वहां मशहूर “गुलाबी लस्सी” पीने की सोची लेकिन किस्मत ने यहां भी मज़ाक कर दिया। लस्सी में एक मक्खी गिर गई और उसे पीने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्होंने बताया कि वह आगरा से दिल्ली तक ट्रेन में उल्टी करते हुए लौटे थे।
दुख की बात ये है कि उस वक्त उन्होंने ताजमहल के सामने एक फोटो तक नहीं खिंचवाई थी। शाहरुख ने मुस्कुराते हुए कहा था कि “मैं ताजमहल देखने गया था, लेकिन यादों में सिर्फ उल्टी ही रह गई।”
Shah Rukh Khan Birthday: वर्कफ्रंट
shahrukh khan (Credit: Social Media)शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने साल 2023 में पठान, जवान और डंकी जैसी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त वापसी की थी। अब वह जल्द ही फिल्म ‘किंग’ में नजर आने वाले हैं, जिसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी अहम भूमिका में नज़र आएंगी। बताया जा रहा है कि आज उनके जन्मदिन के मौके पर फिल्म का टाइटल अनाउंसमेंट और पोस्टर रिलीज़ किया जाएगा। अब देखना होगा कि शाहरुख की फिल्म का पोस्टर क्या धमाका करता है, जो भी हो लेकिन एक्टर के फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर उनके जन्मदिन की जमकर बधाईयां दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Dining With The Kapoors: कपूर खानदान पर बनी डॉक्यूमेंट्री की रिलीज डेट आई सामने, खुलेंगे कई राज

Join Channel