टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

बिजी शेड्यूल के बीच खुद को ऐसे पैंपर करेंगे बॉलीवुड के किंग खान, आलिया भट्ट जानकर होगी खुश

आलिया ने डार्लिंग्स से प्रोड्क्शन की दुनिया में भी कदम रख रही हैं। वहीं, फिल्म के को-प्रोड्यूसर यानि की शाहरुख खान ने फिल्म के लिए एक ट्वीट किया है। ट्वीट में शाहरुख ने इस फिल्म के जरिए खुद को पैंपर करने की बात है।

11:37 AM Aug 06, 2022 IST | Desk Team

आलिया ने डार्लिंग्स से प्रोड्क्शन की दुनिया में भी कदम रख रही हैं। वहीं, फिल्म के को-प्रोड्यूसर यानि की शाहरुख खान ने फिल्म के लिए एक ट्वीट किया है। ट्वीट में शाहरुख ने इस फिल्म के जरिए खुद को पैंपर करने की बात है।

आलिया भट्ट की ओटीटी
डेब्यू फिल्म डार्लिंग्स कल नेटफिलिक्स पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म को दर्शकों से
प्यार मिल रहा है। लोग आलिया भट्ट के अभिनय की जमकर तारीफ कर रहे हैं। आलिया के
साथ-साथ लोगों को विजय वर्मा और शेफाली शाह का काम भी खूब पसंद आ रहा है। आलिया डार्लिंग्स से प्रोड्क्शन की दुनिया में भी कदम रख रही हैं। वहीं, फिल्म के
को-प्रोड्यूसर यानि की शाहरुख खान ने फिल्म के लिए एक ट्वीट किया है। ट्वीट में
शाहरुख ने इस फिल्म के जरिए खुद को पैंपर करने की बात है।

Advertisement

आलिया की फिल्म से खुद को
पैंपर करेंगे किंग खान-

कल ही नेटफिलिक्स पर आलिया
की फिल्म डार्लिंग्स रिलीज हुई है। फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है।
आलिया की एक्टिंग लोग तारीख करते नहीं थक रहे हैं। वहीं, अब बॉलीवुड के किंग खान
यानि की शाहरुख खान ने फिल्म को लेकर एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट के साथ शाहरुख ने
लोगों के ये भी कहा कि ये फिल्म का प्रमोशन नहीं है। शाहरुख ने ट्वीट करते हुए कहा
कि
पिछले कुछ दिनों से वो
नॉन-स्‍टॉप काम कर रहे हैं। इसलिए उन्‍हें खुद को पैंपर करने की जरूरत है। इसके
लिए वह अपने हेक्टिक शेड्यूल से ब्रेक लेंगे और खुद को पैंपर करने के लिए आलिया की
डार्लिंग्‍स
देखेंगे।

आपको बता दें कि
इससे पहले भी शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी खान फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी
उत्सुकता जाहिर कर चुके हैं। दोनों ने ‘डार्लिंग्‍सका ट्रेलर शेयर करते हुए इसकी जमकर तारीफ की थी।
तभी दोनों इस फिल्‍म को लेकर काफी इंट्रेस्‍टेड दिखे थे।
डार्लिंग्‍सकी स्‍टोरी
टेलिंग स्‍टाइल ने उन्‍हें अच्‍छा-खासा प्रभावित किया था। जब इतने लंबे समय से
दोनों फिल्म का इंतजार कर रहे थे तो अब फिल्म रिलीज के बाद पूरी फिल्‍म को कैसे वो
मिस कर सकते हैं।

वर्क फ्रंट-

वहीं, वर्कफ्रंट
की बात करें तो शाहरुख खान अपनी फिल्म डंकी की शूटिंग में व्यस्त है। अगले साल
शाहरुख तीन फिल्में लेकर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है। डंकी
के अलावा शाहरुख पठान और जवान में दिखाई देंगे। आलिया भट्ट की बात करें तो
एक्ट्रेस सिंतबर में अपने पति संग ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाली है। इसके अलावा वो
अगले साल रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और एक हॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगी।

Advertisement
Next Article