'बेशरम रंग' कंट्रोवर्सी में कूदना KRK को पड़ा भारी, Salman के बाद Shah Rukh Khan लेंगे लीगल एक्शन!
खुद को एक्टर और फिल्म क्रिटिक बताने वाले केआरके उर्फ कमाल आर खान फिर से विवादों में छाए हैं। खबर है कि शाहरुख खान उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे। इसके पहले सलमान खान और मनोज बाजपेयी ने इनके खिलाफ मानहानि का केस किया था।
10:59 AM Dec 31, 2022 IST | Desk Team
कमाल राशिद खान उर्फ केआरके किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। खुद को फिल्म क्रिटिक कहने वाले केआरके बॉलीवुड स्टार्स पर अपना गुस्सा निकलते रहते हैं। अक्सर ही उन्हें बॉलीवुड के तीनों खान और करण जौहर के खिलाफ सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ गलत बोलते देखा जाता है। केआरके कुछ महीने पहले ही अपनी इन्ही हरकतों की वजह से जेल पहुंच गए थे। और अब एक बार फिर ऐसा ही होता नजर आ रहा है।
Advertisement

दरअसल, हाल ही में केआरके ने शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’ के गाने ‘बेशरम रंग’ को लेकर दीपिका पर टिप्पणी की थी जिसे लेकर अब वो बुरे फंसते दिखाई दे रहे हैं। जहां भाईजान पहले ही केआरके पर लीगल एक्शन ले चुके हैं, वहीं, अब किंग खान भी कुछ ऐसा ही करने जा रहे हैं। केआरके के दीपिका पर कमेंट करने के बाद शाहरुख खान ने उन पर लीगल एक्शन लेने का फैसला किया है। सबसे ज्यादा हैरानी की बात ये है कि इस बात की जानकारी खुद केआरके ने ट्वीट कर दी है।

Advertisement
सिद्धार्थ आनन्द के निर्देशन में बनी फिल्म पठान का गाना बेशर्म रंग जब से रिलीज हुआ है तभी से इसे लेकर विवाद शुरु हो गया है। राजनैतिक पार्टियों के साथ-साथ संत समाज और उलेमा तक इस गाने और दीपिका की भगवा बिकनी का विरोध कर चुके हैं। ऐसे में केआरके कहां पीछे रहने वाले थे वो भी बेशर्म रंग विवाद में कूद पड़े। मगर अब उन्हें पठान विवाद में हाथ सेकना मंहगा पड़ता दिख रहा है।

केआरे ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में ये दावा किया है कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान उन पर लीगल एक्शन लेने वाले हैं। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, “खबरों के मुताबिक, शाहरुख खान मेरे खिलाफ लीगल एक्शन लेने जा रहे हैं क्योंकि बेशर्म रंग में ज्यादा अंग प्रदर्शन करने के लिए मैंने सच बोला था। आप यहां मेरा गाने पर रिव्यू देख सकते हैं और बता सकते हैं अगर मैंने कुछ भी गलत बोला हो तो।”

इतना ही नहीं केआरके ने इसके अलावा एक दूसरा ट्वीट भी किया है। अपने दूसरे ट्वीट में कमाल ने लिखा, “अगर शाहरुख खान को लगता है कि उनकी फिल्म पठान फ्लॉप हो जाएगी सिर्फ मेरे रिव्यू की वजह से तो बता दूं कि वो गलत हैं। उनकी फिल्म इन तीन कारणों की वजह से फ्लॉप होगी। पहला तो गलत नाम के कारण, दूसरा एक जैसी स्टोरी और एक्शन की वजह से और तीसरा पब्लिक के द्वारा बायकॉट करना। अगर वो मुझसे इस मूवी का रिव्यू करने से मना करेंगे तो मैं नहीं करूंगा।”

अब केआरके की बातों में कितनी सच्चाई है ये तो आने वाला वक्त ही बताएंगा। मगर शाहरुख खान से पहले बॉलीवुड के दो दिग्गज अभिनेता सलमान खान और मनोज बाजपेयी केआरके पर मानहानि का केस कर चुके हैं। सलमान खान ने केआरके पर उनकी फिल्म राधे का रिव्यू किया था। वहीं केआरके ने मनोज बाजपेयी को ‘चरसी और गंजेड़ी’ कहा था जिसे लेकर एक्टर ने उन पर केस किया था।
Advertisement