क्या साल 2020 में इस धमाकेदार रोमांटिक फिल्म से कमबैक करेंगे शाहरुख़ खान ? जानिये पूरी खबर
अब शाहरुख़ खान को लेकर ये खबर आ रही है कि किंग खान जल्द एक रोमांटिक फिल्म में नजर आएंगे और ये फिल्म यशराज बैनर तले बनने जा रही है। इस फिल्म के निर्देशक आदित्य चोपड़ा होंगे।
06:57 AM Aug 03, 2019 IST | Ujjwal Jain
इन दिनों बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान फिल्मों से दूर है और अपने परिवार के साथ समय बिता रहे है। अपनी पिछली कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस फ्लॉप होने के बाद शाहरुख खान ने ये फैसला किया है और अब खबर आ रही है की शाहरुख़ एक शानदार फिल्म से कमबैक कर सकते है।
Advertisement
आने वाले साल 2020 में कई धमाकेदार फ़िल्में रिलीज़ होने वाली है और साथ ही फैंस को इंतजार है की शाहरुख़ खान किस फिल्म से बॉलीवुड में वापसी करेंगे। शाहरुख़ खान इन दिनों फ़िल्में साइन करने में काफी सावधानी बरत रहे है।
अब शाहरुख़ खान को लेकर ये खबर आ रही है कि किंग खान जल्द एक रोमांटिक फिल्म में नजर आएंगे और ये फिल्म यशराज बैनर तले बनने जा रही है। इस फिल्म के निर्देशक आदित्य चोपड़ा होंगे।
दरअसल यशराज बैनर को जल्द ही 50 साल पूरे होने वाले है और खबर है कि इस मौके पर आदित्य चोपड़ा इस मौके पर नयी फिल्म की घोषणा करेंगे जिसमे लीड रोल शाहरुख़ खान निभाएंगे। ये फिल्म रोमांस पर बेस्ड होगी।
बीते दिनों शाहरुख़ खान और आदित्य चोपड़ा ने कई बार मुलाकात की है और इस वजह से इस खबर को और बल मिला रहा है कि दोनों किसी नए प्रोजेक्ट के सिलसिले में मिल रहे है।
हालाकि यशराज के स्पोक्सपर्सन ने ऐसी किसी नयी फिल्म की खबर को नकार दिया है और उनका कहना है कि बीते दिनों शाहरूख और आदित्या चोपड़ा के बीच मुलाकातें हुई है पर ये किसी प्रोजेक्ट को लेकर नहीं है।
यशराज के स्पोक्सपर्सन का कहना है की शाहरुख़ कहँ और आदित्या चोपड़ा बहुत करीबी दोस्त है और गौरी खान के साथ रानी मुख़र्जी की भी अच्छी दोस्ती है। ये मुलाकातें पारिवारिक है और फिल्म से सम्बंधित कोई मामला नहीं है।
Advertisement