W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

शाहरुख खान बनाएंगे गोविंदा और रवीना टंडन की आइकॉनिक फिल्म का रीमेक, एक्टर ने खरीदे राइट्स

अक्षय कुमार और सलमान खान के बाद अब शाहरुख खान भी अब रीमेक ट्रेंड का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं। शाहरुख 90 के दशक की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दूल्हे राजा’ की रीमेक बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। इसके लिए किंग खान ने गोविंदा और रवीना टंडन स्टारर ‘दूल्हे राजा’ के राइट्स खरीद लिए हैं।

01:53 PM Sep 06, 2022 IST | Desk Team

अक्षय कुमार और सलमान खान के बाद अब शाहरुख खान भी अब रीमेक ट्रेंड का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं। शाहरुख 90 के दशक की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दूल्हे राजा’ की रीमेक बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। इसके लिए किंग खान ने गोविंदा और रवीना टंडन स्टारर ‘दूल्हे राजा’ के राइट्स खरीद लिए हैं।

शाहरुख खान बनाएंगे गोविंदा और रवीना टंडन की आइकॉनिक फिल्म का रीमेक  एक्टर ने खरीदे राइट्स

बॉलीवुड में पिछले काफी वक्त से एक के बाद एक रीमेक फिल्में बन रही हैं। अक्षय
कुमार, सलमान खान, आमिर खान, अजय देवगन जैसे दिग्गज कलाकार लगातार रीमेक फिल्में
करते दिख रहे हैं। वहीं इन सुपरस्टार्स के बाद अब शाहरुख खान भी अब रीमेक ट्रेंड
का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं। शाहरुख90 के दशक की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दूल्हे राजा‘ की रीमेक बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं।

Here's why Shah Rukh Khan is not planning on his next project right now;  read details

खबरों के मुताबिक किंग खान के बैनर रेड चिलीज
एंटरटेनमेंट ने गोविंदा और रवीना टंडन
स्टारर ‘दूल्हे राजा‘ के राइट्स खरीद लिए हैं। बीते कुछ महीनों में शाहरुख
खान के प्रोडक्शन ने डार्लिंग्स,
बॉब बिस्वास, लव हॉस्टल, बदला और क्लास ऑफ 83 जैसी कई फिल्में बनाई है।
आलिया भट्ट स्टारर डार्लिंग्स को लोगों ने काफी पसंद भी किया था।

Nach Baliye 9: Raveena Tandon and I have never given a flop, says Govinda  ahead of tonight's episode | PINKVILLA

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान आने वाले दिनों में गोविंदा और रवीना
टंडन स्टारर का रीमेक बनाने की तैयारी में हैं। किंग खान हमेशा से ही कॉमेडी फिल्मों
के फैन रहे हैं और कॉमेडी के मामले में गोविंदा से बेहतर कोई नहीं हो सकता है।
गोविंदा और रवीना टंडन स्टारर दुल्हे राजा अपने समय की सुपरहिट फिल्म थी। दुल्हे
राजा अभिनेता शाहरुख की भी पसंदीदा फिल्मों में से एक है।

Dulhe Raja (Original Motion Picture Soundtrack) by Anand-Milind on Apple  Music

इस वजह से ही शाहरुख खान ने इस फिल्म के डिजिटल राइट्स खरीद लिए हैं। दूल्हे राजाके राइट्स की डील काफी लंबे से जारी थी। बता
दें कि दूल्हे राजा
का निर्देशन हरमेश
मल्होत्रा ने किया था। हालांकि यह टीम तय करेगी कि आज की ऑडियंस को देखते हुए दूल्हे राजाको उनके बीच कैसे पेश किया जाए? रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने दुल्हे राजा के रीमेक की कमान फरहाद सामजी के
हाथों सौंपी है।

Bollywood: Farhad Samji: It's challenging to bring something new for Akshay  Kumar and Salman Khan

फिलहाल फरहाद सामजी अपने अपकमिंग प्रोजक्ट्स में बिजी है। इन दिनों वह
सुपरस्टार सलमान खान स्टारर किसी का भाई किसी
की जानको डायरेक्ट करने में व्यस्त हैं। ये फिल्म
पूरी होने के बाद फरहाद दूल्हे राजाकी स्क्रिप्ट को अंजाम देंगे।
स्क्रिप्ट को देखते हुए ही इसकी कास्टिंग पर विचार किया जाएगा।

 

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×