For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को लेकर BCCI के फैसले पर Shah Rukh Khan ने लिखी खास पोस्ट

BCCI सचिव जय शाह ने ट्वीट करते हुए ये जानकारी लोगों के बीच शेयर की। जिसके बाद सोशल मीडिया पर बीसीसीआई की जमकर तारीफ हो रही है। बॉलीवुड स्टार्स भी इस फैसले की तारीफ कर रहे हैं। बॉलीवुड के किंग खान यानि कि शाहरुख खान ने भी अपने अलग अंदाज में इस फैसले की तारीफ की है।

10:47 AM Oct 28, 2022 IST | Desk Team

BCCI सचिव जय शाह ने ट्वीट करते हुए ये जानकारी लोगों के बीच शेयर की। जिसके बाद सोशल मीडिया पर बीसीसीआई की जमकर तारीफ हो रही है। बॉलीवुड स्टार्स भी इस फैसले की तारीफ कर रहे हैं। बॉलीवुड के किंग खान यानि कि शाहरुख खान ने भी अपने अलग अंदाज में इस फैसले की तारीफ की है।

महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को लेकर bcci के फैसले पर shah rukh khan ने लिखी खास पोस्ट

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल
बोर्ड ने हाल ही में एक ऐतिहासिक फैसला लेकर सभी का दिल जीत लिया है। बता दें कि BCCI ने घोषणा की है कि अब महिला खिलाड़ियों को भी
पुरुष खिलाड़ियों के बराबर ही सैलेरी दी जाएगी। BCCI सचिव जय शाह ने ट्वीट
करते हुए ये जानकारी लोगों के बीच शेयर की। जिसके बाद सोशल मीडिया पर बीसीसीआई की
जमकर तारीफ हो रही है। बॉलीवुड स्टार्स भी इस फैसले की तारीफ कर रहे हैं। बॉलीवुड
के किंग खान यानि कि शाहरुख खान ने भी अपने अलग अंदाज में इस फैसले की तारीफ की
है।

हाल ही में बीसीसीआई सचिव
जय शाह ने ट्वीटर पर ट्वीट करचे हुए लोगों को बताया कि अब महिला क्रिकेट खिलाड़ियों
को पुरुष खिलाड़ियों के बराबर ही सैलेरी मिलेगी। जय शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि,
मुझे यह घोषणा करते हुए
खुशी हो रही है कि बीसीसीआई ने भेदभाव से निपटने की दिशा में पहला कदम उठा लिया है।
हम महिला क्रिकेटर्स के लिए वेतन इक्विटी नीति लागू कर रहे हैं। पुरुष और महिला
क्रिकेटरों दोनों के लिए मैच फीस समान होगी, क्योंकि हम क्रिकेट में लैंगिक समानता के एक नए युग में
प्रवेश कर रहे हैं।”

आगे जय शाह ने लिखा कि, ”महिला क्रिकेटरों को उनके साथी पुरुष
खिलाड़ियों के समान मैच फीस का भुगतान किया जाएगा। टेस्ट मैच के लिए15 लाख रुपये, वनडे के लिए6 लाख रुपये औरT20I के लिए3 लाख रुपये दिए जाएंगे। जय हिंद”

वहीं, किंग खान ने जय शाह के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि, क्या अच्छा फ्रंट
फुट शॉट है, खेल वैसे भी देखा जाए तो
कई चीजों में बराबरी सिखाते हैं, उम्मीद है कि यह
फैसला दूसरों को भी ऐसा करने को इंस्पायर करेगा।”

बता दें कि शाहरुख ही नहीं
बल्कि बॉलीवुड डीवा अनुष्का और तापसी ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए फैसले
की सराहना की है। अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए बीसीसीआई के इस
फैसले की तारीफ की है।

तापसी पन्नू ने ट्वीट
करते हुए लिखा कि, “समान कार्य के
लिए समान वेतन को लेकर ये बहुत बड़ा कदम है, शुक्रिया बीसीसीआई एक उदाहरण पेश करने के लिए।”

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×