पूर्णिया में शाह की गूंज! नीतीश-लालू ने बिहार की जनता को दिया धोखा, मेरे यहां आने से पल्टूबाज के पेट में दर्द
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में ‘जन भावना महासभा’ में हिस्सा लिया।
02:05 PM Sep 23, 2022 IST | Desk Team
गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के पूर्णया में पुहंचक जनसभा को संबोधित किया और बिहार की सत्ताधारी सरकार पर पूर्ण रूप से कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य में राजद और जदयू की जब से सरकार बनी है तबी से भ्रष्टाचारी तेजी से पनपे लगा हैं। शाह ने कहा कि मैरे बिहार के आने से लालू और मुख्यमंत्री नीतीश के पेट में जोर से दर्द हो रहा होगा।
Advertisement
नीतीश सरकार भरोसे की नहीं- अमित शाह
गृह मंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा कि नीतीश की सरकार भरोसे वाली सरकार नहीं आज वह लालू के साथ खड़े होकर अपनी गद्दी संभाल रहे । ऐसा न हो कि कल के दिन नीतीश कांग्रेस के साथ हाथ मिलाकर राहुल गांधी की गोद में जाकर बैठ जाए और उनके साथ सरकार बना लें।
लालू और नीतीश झगड़े की जड़- अमित शाह
अमित शाह ने लालू और नीतीश पर तीखा वार करते हुए कहा कि वो कह रहे हैं कि बिहार में झगड़ा लगाने आए हैं, कुछ करके जाएंगे। झगड़ा लगाने के लिए मेरी जरूरत नहीं है लालू जी, आप झगड़ा लगाने के लिए पर्याप्त हो, आपने पूरा जीवन यही काम किया हैं।
Advertisement