Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

शहबाज ने कराई पाकिस्तान की नेशनल बेइज्जती, भारत पर हमले वाली बताकर मुनीर को गिफ्ट की तस्वीर

शहबाज शरीफ का झूठा दावा, चीन की तस्वीर से हुआ मजाक

12:37 PM May 26, 2025 IST | Neha Singh

शहबाज शरीफ का झूठा दावा, चीन की तस्वीर से हुआ मजाक

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने आर्मी चीफ आसिम मुनीर को फील्ड मार्शल पद पर प्रमोशन के उपलक्ष्य में चीन की रॉकेट फोर्स की तस्वीर भेंट की, जिसे भारत पर हमले की बताई गई। यह तस्वीर 2019 की चीनी सेना की है, जिसके बाद पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेइज्जती हुई।

झूठा दिखावा करना बोलना पाकिस्तान की खूबी है। पाकिस्तान के आका और आवाम शेखी मारने में माहिर हैं, लेकिन उन्हें ये नहीं पता कि ऐसा करेक वो अपनी ही बेइज्जती करवाते हैं। ऑपरेशन सिंदूर में भारत से पिटने के बाद भी पाकिस्तान झूठा जीत का दिखावा कर रहा है। इस ऑपरेशन पाकिस्तान के हथियार दिवाली के फुस्स पटाखे साबित हुए। लेकिन फिर भी पाकिस्तानी सरकार अपने हथियारों को बढ़ाई कर रही है। इतना ही नहीं पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद अपने आर्मी चीफ आसिम मुनीर की पीठ थपथपाते हुए उसका का पद भी बढ़ा दिया है। पाकिस्तान ने आसिम मुनीर को फील्ड मार्शल की रैंक दी है और उसे अब भारत पर झूठे हमलों की कहानी गढ़ने के लिए चीन की रॉकेट फोर्स की तस्वीर भी गिफ्ट की है।

शहबाज ने फिर कराई अपनी बेइज्जती

आसिम मुनीर को फील्ड मार्शल का पद दिए जाने के उपलक्ष्य में आयोजित रात्रिभोज के दौरान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने एक तस्वीर भेंट की। यह तस्वीर यह कहते हुए भेंट की गई कि किस तरह पाकिस्तानी सेना के तोपखाने ने ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ भारत पर हमला किया। तस्वीर में कई मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम एक साथ फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। रॉकेट दागे जाने के कारण तस्वीर में आग का बादल भी दिखाई दे रहा है।

शहबाज ने गिफ्ट की चीन की रॉकेट फोर्स की तस्वीर

जब तस्वीर की जांच की गई तो पता चला कि यह तस्वीर पाकिस्तानी सेना की नहीं बल्कि चीन की पीएलए-सेना की रॉकेट फोर्स की है। यह तस्वीर वर्ष 2019 की है, जिसे चीनी सेना ने युद्ध अभ्यास के दौरान लिया था। यह तस्वीर चीन की पीएलए-सेना की वेबसाइट पर भी देखी जा सकती है। शाहबाज शरीफ के मुनीर को वर्ष 2019 की चीनी सेना की तस्वीर गिफ्ट करने की खबर आते ही पाकिस्तान का मजाक उड़ाना शुरू हो गया।

झूठी खूबरे चला रहा पाकिस्तान

यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान ने फर्जी खबरों को जीत के तौर पर दिखाया है। ऑपरेशन सिंदूर के तुरंत बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्री इसहाक डार ने अपने देश की संसद में लंदन के डेली टेलीग्राफ की एक क्लिपिंग दिखाकर भारतीय वायुसेना का मजाक उड़ाने की कोशिश की थी। पाकिस्तानी मीडिया भी पाकिस्तान की झूठी जीत की खबरे फैला रही है।

‘वाह रे पाकिस्तान इतना प्रेम…’, PAK पीएम ने अपने शूट पर लगा लिया तुर्किए का झंडा

Advertisement
Advertisement
Next Article