शहबाज शरीफ ने इमरान खान की पार्टी से वार्ता के लिए किया समिति का गठन
शहबाज शरीफ ने पीटीआई से वार्ता हेतु गठित की नई समिति
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के साथ बातचीत करने के लिए एक सरकारी वार्ता समिति बनाई है और उम्मीद जताई है कि इन वार्ताओं के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा और राष्ट्रीय हित को प्राथमिकता दी जाएगी। यह कदम पीटीआई के चेयरमैन बैरिस्टर गौहर अली खान द्वारा शनिवार रात दिए गए बयानों के बाद उठाया गया है, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि नेशनल असेंबली के स्पीकर अयाज सादिक ने ऐसी समिति के गठन का आश्वासन दिया था।
रविवार को घोषित की गई नवगठित समिति में उप प्रधानमंत्री इशाक डार, प्रधानमंत्री के सलाहकार राणा सनाउल्लाह खान और पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज से सीनेटर इरफान सिद्दीकी, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी से राजा परवेज अशरफ और नवीद कमर, एमक्यूएम से खालिद मकबूल सिद्दीकी, अब्दुल अलीम खान (इस्तेहकाम-ए-पाकिस्तान पार्टी) और चौधरी सालिक हुसैन (मुस्लिम लीग-क्यू) शामिल हैं।
घोषणा के बाद, प्रधानमंत्री शरीफ ने उम्मीद जताई कि वार्ता में राष्ट्रीय सुरक्षा और देश के हितों को प्राथमिकता दी जाएगी और कहा कि अगर पाकिस्तान है, तो हम सब हैं। उन्होंने वार्ता को सुगम बनाने में उनकी भूमिका के लिए नेशनल असेंबली स्पीकर की भी प्रशंसा की।
इससे पहले, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता उमर अयूब ने दावा किया कि सरकार पीटीआई के साथ वार्ता करने के लिए गंभीर नहीं है।
नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता उमर अयूब ने कहा कि पीटीआई की वार्ता टीम को अदियाला जेल में पीटीआई के संस्थापक से मिलने की अनुमति नहीं दी गई।