Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

शहबाज के पाकिस्तान में भीषण महंगाई से हाहाकार, दाल-आटा-दूध के दाम जानकार होगा आश्चर्य

पाकिस्तान में महंगाई से जनता बेहाल, दाल-आटे के दाम आसमान पर

07:38 AM Apr 26, 2025 IST | Shivangi Shandilya

पाकिस्तान में महंगाई से जनता बेहाल, दाल-आटे के दाम आसमान पर

पाकिस्तान में महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है। खाने-पीने की वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं। आटा, चावल और दूध जैसी आवश्यक चीजें अब आम जनता की पहुंच से बाहर हो रही हैं। जहां भारत में दूध 60-70 रुपये लीटर है, वहीं पाकिस्तान में इसकी कीमत 150-170 रुपये लीटर तक पहुंच गई है।

भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में इन दिनों महंगाई आसमान छू रही है। खाने-पीने की चीजों की कीमतों में आग लगी हुई है। लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है। आटा-चावल से लेकर दूध-दही सब के दाम चरम पर हैं। पाकिस्तान में रह रहे लोगों का जीवन कष्टमय हो गया है। भारत में जहां दूध 60-70 रूपये लीटर है। वहीं पाकिस्तान में इसकी कीमत दोगुने रेट पर यानी 150-170 रूपये लीटर मिल रहा है।

Advertisement

पाकिस्तानी वेबसाइट का बड़ा दावा

जबकि भारत में आटे का 5 किलो का पैकेट आमतौर पर 250 रुपये में मिलता है। पाकिस्तान में इसकी कीमत 608 रुपये है। Sunridge Pakistan की वेबसाइट में छपी एक आर्टिकल के अनुसार, पाकिस्तान में 1 kg चना दाल 380 रूपये में बिक रहा है। तो खाना पकाने के तेल के एक पैकेट की कीमत 500 रुपये से अधिक है। बेसन की कीमत 195 रूपये तो एक किलो चीनी 175 रूपये मिल रहा है। पाकिस्तान में दूध की कीमत करीब 140-150 रुपये प्रति लीटर है। पाकिस्तान में छह अंडों के एक पैकेट की कीमत करीब 145 रुपये है। वहीं, 30 अंडों वाली एक क्रेट (ट्रे) की कीमत 850-920 रुपये है।

विश्व बैंक की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा

अगर हम फलों की बात करेंगे तो पाकिस्तान में फलों की कीमत सुनकर आप चौंक जाएंगे। पाकिस्तान में सेब की कीमत 500 रूपये प्रति किलो से अधिक है। पाकिस्तान में इस समय टमाटर की कीमतों से वहां के रसोइयों का बजट खराब हो गया है। टमाटर 80 रूपये प्रति किलो के दर से बेची जा रही है। पाकिस्तान में हाल के सालों में महंगाई दर 25-30 फीसदी के बीच रही है। पाकिस्तान के ऊपर 125 अरब डॉलर से ज्यादा कर्ज का बोझ है, ऐसे में उसे हर साल अधिक ब्याज भड़ना पड़ता है। पाकिस्तान आईएमएफ के राहत पैकेज के सहारे जी रहा है। विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान की 39.4 प्रतिशत आबादी गरीबी रेखा से नीचे है।

‘पाकिस्तान को दो हिस्सों में बांट दीजिए…’ पहलगाम हमले पर तेलंगाना CM की ललकार

Advertisement
Next Article