For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

शाहीन अफरीदी इलाज के लिए पहुंचे लंदन, पीसीबी ने दी जानकारी

शाहीन शाह अफरीदी जुलाई में हुए श्रीलंका दौरे पर चोटिल हुए थे. पहले टेस्ट मैच में फील्डिंग करते वक्त उन्होंने ड्राइव लगाया और खुद को चोटिल कर बैठे. अब देखना है कि कब तक वो रिकवर हो जाते है. सभी को उम्मीद है कि वो अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप से पहले टीम से जुड़ जाएंगे.

12:16 PM Aug 30, 2022 IST | Desk Team

शाहीन शाह अफरीदी जुलाई में हुए श्रीलंका दौरे पर चोटिल हुए थे. पहले टेस्ट मैच में फील्डिंग करते वक्त उन्होंने ड्राइव लगाया और खुद को चोटिल कर बैठे. अब देखना है कि कब तक वो रिकवर हो जाते है. सभी को उम्मीद है कि वो अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप से पहले टीम से जुड़ जाएंगे.

शाहीन अफरीदी इलाज के लिए पहुंचे लंदन  पीसीबी ने दी जानकारी
पाकिस्तान के तूफानी गेंदबाज शाहीन अफरीदी नी इंजरी से जूझ रहे हैं. हालांकि वो भारत-पाकिस्तान के हुए मैच के दिन तक अपनी टीम के साथ ही दुबई में थे, पर कल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फैसला किया कि अब उन्हें इलाज के लिए लंदन भेज दिया जाए. तो अब वो लंदन के लिए रवाना हो चुके हैं. हमने रविवार को हुए भारत-पाकिस्तान मैच से पहले भी देखा, जब शाहीन खिलाड़ियों से मिलजुल रहे थे, तो वो सही से नहीं चल पा रहे थे, उनके पैर में बैंडेज भी लगा था, जिसे देखकर भारतीय खिलाड़ियों ने उनका हालचाल भी जाना और वेस्ट विशेज दिए जल्द ठीक होने की.
Advertisement
वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य अधिकारी डॉ नजीबुल्लाह सूमरो ने बताया कि शाहीन शाह अफरीदी को चोट से ठीक होने के लिए आराम की आवश्यकता है और लंदन दुनिया के कुछ बेहतरीन खेल चिकित्सा और रिहाहिलिटेशन सुविधाएं प्रदान करता है. इसलिए हमने उसे वहां भेजने का फैसला किया है.
Advertisement
इसके बाद उन्होंने बताया कि “चिकित्सा विभाग, लंदन में उनकी प्रतिदिन की प्रगति पर नजर रखेगा और हमें विश्वास है कि शाहीन आइसीसी टी20 विश्व कप से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएंगे.
शाहीन शाह अफरीदी जुलाई में हुए श्रीलंका दौरे पर चोटिल हुए थे. पहले टेस्ट मैच में फील्डिंग करते वक्त उन्होंने ड्राइव लगाया और खुद को चोटिल कर बैठे. अब देखना है कि कब तक वो रिकवर हो जाते है. सभी को उम्मीद है कि वो अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप से पहले टीम से जुड़ जाएंगे.
Advertisement
Author Image

Advertisement
×