W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

हार के भी जीत गए Shaheen Afridi रच दिया इतिहास

शाहीन अफरीदी ने 100 टी20 विकेट लेकर रचा इतिहास

07:22 AM Dec 11, 2024 IST | Anjali Maikhuri

शाहीन अफरीदी ने 100 टी20 विकेट लेकर रचा इतिहास

हार के भी जीत गए shaheen afridi रच दिया इतिहास

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहिद अफरीदी ने मंगलवार को डरबन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में अपने चार ओवर के स्पेल में तीन विकेट लेकर 100 टी20 विकेट हासिल कर लिए हैं। और इसी के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया है शाहिद अफरीदी शादाब खान और हारिस राउफ के बाद 100 विकेट हासिल करने वाले तीसरे पाकिस्तानी गेंदबाज बन गए, उन्होंने केवल 22 रन दिए और साउथ अफ्रीका ने डेविड मिलर के 40 गेंदों में 82 रनों की बदौलत 20 ओवरों में 183/9 रन बनाए।अफरीदी ने अपने 74वें टी20आई मैच में यह उपलब्धि हासिल की।

जिससे अफरीदी हारिस रऊफ (71) और मार्क अडायर (72) के बाद 100 टी20आई विकेट लेने वाले पूर्ण सदस्य देश के तीसरे सबसे तेज गेंदबाज बन गए।

अफरीदी तीनों प्रारूपों में 100 विकेट पूरे करने वाले चौथे गेंदबाज भी बन गए। 24 साल के अफरीदी यह मुकाम हासिल करने वाले सबसे युवा और 30 साल की उम्र से पहले सभी प्रारूपों में 100 विकेट तक पहुंचने वाले एकमात्र गेंदबाज भी हैं।

इस मुकाबले में एक सौ चौरासी रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम के लिए कप्तान मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा चौहत्तर रन बनाए। उन्होंने बासठ गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए। बाबर आजम खाता नहीं खोल सके। सैम अयूब ने 15 गेंद में सात चौके की मदद से 31 रन की पारी खेली।

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Anjali Maikhuri

View all posts

Advertisement
×