उमरान के लिए बोले शाहीन 'रफ़्तार से कुछ नहीं होता',जलन है या कुछ और
शाहीन से उमरान मलिक को को लेकर सवाल किया गया तो उनके जबाव से जलने की बू आ रही थी।
05:02 PM Jun 04, 2022 IST | Desk Team
इस IPL सीजन जिस गेंदबाज़ का नाम सबसे सुर्ख़ियों में रहा उसका नाम है उमरान मलिक। उमरान ने इस सीजन की दूसरी सबसे तेज बॉल 157 kmph की रफ़्तार से फेंकी थी। उमरान की ये बॉल काफी दिनों तक इस सीजन की सबसे तेज बॉल रही लेकिन फाइनल मैच में गुजरात के लोकी फर्ग्युसन 157.3 Kmph की रफ़्तार से बॉल डाल उमरान का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
Advertisement
उमरान का रिकॉर्ड भले ही टूट गया हो लेकिन उन्होंने अपनी रफ़्तार से इस सीजन कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स को अपना फैन बनाया है। उमरान को उनकी गेंदबाज़ी के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम में जगह भी मिली। लेकिन उमरान की ये कामयाबी सरहद पार शाहीन अफरीदी को शायद पसंद नहीं आ रही। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले जब शाहीन से उमरान मलिक को को लेकर सवाल किया गया तो उनके जबाव से जलने की बू आ रही थी।
शाहीन ने कहा है की अगर आपके पास लाइन, लेंथ और स्विंग नहीं है तो रफ़्तार आपके किसी काम की नहीं है। शाहीन की इस बात को नाकारा नहीं जा सकता लेकिन उमरान ने IPL में तेज रफ़्तार के साथ अच्छी लाइन लेंथ पर भी गेंदबाज़ की थी। ऐसे में उन पर मामले में ऐसा कमेंट करना शाहीन की जलन को दिखता है
Advertisement